IND Vs AUS Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट का तीसरा मुकाबला सात जनवरी से 11 जनवरी के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला जाएगा. तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. दरअसल दूसरे टेस्ट मैच में पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) सहज नजर नहीं आ रहे थे और वह मैदान से लंगडाते हुए बाहर गए. वहीं अब खबर आ रही है कि उनकी चोट गंभीर है इसलिए वह बाकी मैचों में शिरकत नहीं करेंगे और वह स्वदेश लौट आए हैं.
बता दें कि यादव ने मेलबॉर्न टेस्ट (Melbourne Test) की दूसरी पारी में टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई थी. उन्होंने मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स (Joe Burns) को चार रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. यादव ने मेलबॉर्न टेस्ट की दूसरी पारी में 3.3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए पांच रन खर्च कर एक सफलता प्राप्त की. इस टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 12 ओवर फेंके, लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी.
Ind vs Aus: Umesh Yadav heads back to India
Read @ANI Story | https://t.co/usOCod6wHP pic.twitter.com/eWDsO8V5K0
— ANI Digital (@ani_digital) December 31, 2020
बात करें उमेश यादव के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक 48 टेस्ट मैच खेलते हुए 94 इनिंग्स में 148 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में यादव के नाम तीन बार पांच और पांच बार चार विकेट लेने का कारनामा है. टेस्ट क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 88 रन खर्च कर छह विकेट है.
इसके अलावा उन्होंने देश के लिए 75 वनडे मैच खेलते हुए 73 इनिंग्स में 106 और सात T20 मैच खेलते हुए सात इनिंग्स में नौ विकेट चटकाए हैं. आईपीएल में यादव के नाम 121 मैच खेलते हुए 120 इनिंग्स में 119 सफलता दर्ज है.