Ind vs Aus Test Series 2020-21: बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों को मौका मिलना मुश्किल

भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. टीम यहां मेजबान टीम के साथ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेल रही है. इस टेस्ट श्रृंखला में देश के लिए अबतक तीन खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं जबकि कई खिलाड़ी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. बता दें कि कुछ खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है तो वहीं कुछ खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है.

टीम इंडिया (Photo Credits: IANS)

Ind vs Aus Test Series 2020-21: भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर है. टीम यहां मेजबान टीम के साथ चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेल रही है. इस टेस्ट श्रृंखला में देश के लिए अबतक तीन खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं जबकि कई खिलाड़ी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. बता दें कि कुछ खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया है तो वहीं कुछ खिलाड़ियों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी है. ऐसे में नजर आ रहा है कि बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट मैच से कुछ समय के लिए दूर रह सकते हैं, जिनके नाम इस प्रकार हैं-

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw):

टीम इंडिया के युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का फ्लॉप प्रदर्शन न्यूजीलैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया में भी जारी है. ऐसे में उनकी जगह मेलबर्न टेस्ट में शुभमन गिल को टीम में मौका दिया गया. गिल ने इस मौके को दोनों हाथों से लपकते हुए मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 45 रन की उम्दा पारी खेली, वहीं दूसरी पारी में 35 रन बनाकर नाबाद रहे.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: सिडनी में इस मास्टर प्लान के साथ टीम इंडिया में मिला है नवदीप सैनी को मौका, वजह जानकर आप भी कहेंगे वाह रहाणे

वहीं शॉ एडिलेड टेस्ट में मिले मौके को भुना नहीं पाए और दोनों ही पारियों में वो सस्ते में आउट हो गए और सबसे खराब चीज ये रही कि वो बार-बार एक ही तरह से आउट हो रहे हैं. साफ पता चलता है कि उनकी टेक्निक में काफी सुधार की जरुरत है. ऐसे में साफ नजर आ रहा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया में मौका मिलना काफी मुश्किल है.

रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha):

भारत के अनुभवी विकेटकीपर खिलाड़ी रिद्धिमान साहा ने विकेट के पीछे अपने शानदार विकेटकीपिंग से तो चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया है, लेकिन मैदान में वो बल्ले से जादुई करिश्मा दिखाने में अबतक नाकाम रहे हैं. उन्होंने देश के लिए टेस्ट क्रिकेट में 38 मैच खेलते हुए 52 इनिंग्स में 29.1 की एवरेज से महज 1251 रन बनाए हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में उनका टीम इंडिया में टिके रहना काफी मुश्किल नजर आ रहा है.

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav):

भारत के होनहार स्पिनर कुलदीप यादव को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया है, लेकिन टीम में अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की मौजूदगी के चलते उन्हें मैदान में उतरने का काफी कम ही मौका मिलता है. वहीं टीम में दुसरे स्पिन गेंदबाज की भूमिका ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा पूरी कर देते हैं. ऐसे में कुलदीप यादव को जल्द टीम में मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test 2021: सिडनी में Mohammed Siraj के आंखों से निकला देश प्रेम, राष्ट्रगान के वक्त रोक नहीं पाए खुशी के आंसू, देखें वीडियो

बता दें कि कुलदीप यादव ने देश के लिए अबतक छह टेस्ट मैच खेलते हुए 10 इनिंग्स में 24.1 की एवरेज से 24 विकेट चटकाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में यादव के नाम दो बार पांच और दो बार चार विकेट लेने का कारनामा है. यादव का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 57 रन खर्च कर पांच विकेट है.

Share Now

\