IND vs AUS: पहले टी20 में ताबड़तोड़ पारी खेलने के बाद सूर्यकुमार यादव ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, इस मामले में रोहित शर्मा को छोड़ा पीछे
Suryakumar Yadav (Photo Credit: X)

IND vs AUS: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इससे पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 208 रन बनाई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज जोश इंग्लिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 110 रनों की शानदार पारी खेली. यह भी पढ़ें: IND vs AUS 1st T20I 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में जीत के बाद रिंकू सिंह, मुकेश कुमार और सूर्यकुमार यादव ने केक काटकर मनाया जश्न, देखें Photo और विडियो

टीम इंडिया की ओर से रवि बिश्नोई और प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में आठ विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम इंडिया की तरफ से कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 80 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से तनवीर सांघा ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. इस मैच में सूर्यकुमार यादव को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.

देखें ट्वीट:

इस बीच सूर्यकुमार ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने कर लिया है. दरअसल, सूर्यकुमार ने T20I में भारत के लिए सर्वाधिक प्लेयर ऑफ़ द मैच पुरस्कार जीतने वाले दुसरे खिलाडी बन गए हैं. सूर्यकुमार यादव ने यह कीर्तिमान बस 54 मेैचों में हासिल किया है. सूर्यकुमार यादव ने इस मामले में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया है. हालाँकि अभी भी वह विराट कोहली से 2 T20I में भारत के लिए सर्वाधिक प्लेयर ऑफ़ द मैच पुरस्कार जीतने में पीछे है. नीचे आप कुछ आंकड़े देख सकतें हैं.

T20I में भारत के लिए सर्वाधिक प्लेयर ऑफ़ द मैच पुरस्कार:

विराट कोहली - 15 (115 मैच)

सूर्यकुमार यादव - 13* (54 मैच)

रोहित शर्मा - 12 (148 मैच)