IND vs AUS Series 2020-21: ऑस्ट्रेलिया में इस खास रणनीति के साथ प्रैक्टिस कर रहे हैं मोहम्मद शमी, देखें तस्वीर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले वनडे, T20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. टीम के सभी खिलाड़ी वहां की परिस्थितियों में ढलने के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. भारतीय टीम को मेजबान टीम के साथ पहला वनडे मुकाबला 27 नवंबर 2020 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है.

मोहम्मद शमी (Photo Credits: Twitter)

IND vs AUS Series 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जाने वाले वनडे, T20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. टीम के सभी खिलाड़ी वहां की परिस्थितियों में ढलने के लिए जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. भारतीय टीम को मेजबान टीम के साथ पहला वनडे मुकाबला 27 नवंबर 2020 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है. सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर की है. इस तस्वीर में वह लिफ्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं. शमी ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'उठाना और खाना मेरे जीवन की दो पसंदीदा चीजें हैं.'

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को अपना पहला वनडे मुकाबला 27 नवंबर 2020 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेलना है. इसके पश्चात् दूसरा वनडे 29 नवंबर 2020 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और तीसरा 2 दिसंबर 2020 को मानकुआ ओवल, कैनबरा में खेलना है.

यह भी पढ़ें- Hasin Jahan Bold Photo: क्रिकेटर मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की बोल्ड फोटो देखकर हैरान हुए फैंस, इंटरनेट पर मचा रही हैं सनसनी

वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला 4 दिसंबर 2020 को मानकुआ ओवल, कैनबरा, दूसरा 6 दिसंबर 2020 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और तीसरा 8 दिसंबर 2020 को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

वनडे और T20 सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट मैच डे-नाइट टेस्ट होगा. यह मुकाबला 17 से 21 दिसंबर के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट 26 से 30 दिसंबर के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, तीसरा 7 से 11 जनवरी के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और चौथा एवं आखिरी टेस्ट मैच 15 से 19 जनवरी के बीच गाबा, ब्रिसबेन में खेला जाएगा.

Share Now

\