मेलबर्न के एमसीजी मैदान पर बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. 1-1 से बराबरी पर चल रही सीरीज में दोनों ही टीम जीत दर्ज करना चाहेगी. इसी के लिए दोनों ही टीम मेलबर्न के मैदान में पसीना भी बहा रही हैं. पर्थ में हार का सामना करने वाली भारतीय टीम अगले मुकाबले से पहले पूरी तरह तैयार हो रही है. इस मैच के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो गया है. कप्तान कोहली ने सलामी बल्लेबाजों के आलावा टीम में कई बदलाव भी किए हैं.
टीम से केएल राहुल, मुरली विजय और उमेश यादव की छुट्टी कर दी गई हैं. वहीं, मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा को मौका दिया गया हैं. बता दें कि इस समय वन-डे टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका प्रेग्नंत हैं. वो मुंबई में ही हैं. ऐसे समय में जब रितिका को रोहित की सबसे ज्यादा जरुरत है वो ऑस्ट्रेलिया में अपना फर्ज निभा रहे हैं. वो बुधवार से 5 दिनों तक टीम इंडिया के लिए मैदान में उतरेंगे. उनके इस जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा हैं.
Sunday’s are for family after all 😊@ritssajdeh pic.twitter.com/S53UQr2ehd
— Rohit Sharma (@ImRo45) December 23, 2018
वैसे आपको याद दिला दें कि जब जीवा धोनी का जन्म हुआ था तब पूर्व कप्तान धोनी भी ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ही थे. उन्हें भी अपनी बेटी को गोद में लेने के लिए लंबा इंतज़ार करना पड़ा था.