IND vs AUS ODI Series: संजू सैमसन की लगेगी लॉटरी, वनडे सीरीज में श्रेयस अय्यर की जगह मिल सकता है मौका
संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर (Photo Credits: Instagram)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज (ODI Series) से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर सामने आई हैं. अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) के चौथे और आखिरी मैच के तीसरे दिन की शाम युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपने बैक पेन की शिकायत की थी और इसके बाद वो पहली पारी में बल्लेबाज़ी के लिए भी नहीं आए थे. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से होने वाली वनडे सीरीज़ से अय्यर बाहर हो सकते हैं. ऐसे में उनकी जगह वनडे टीम में संजू सैमसन (Sanju Samson) को शामिल किया जा सकता है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में संजू सैमसन को श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है. संजू सैमसन ने अपना आखिरी वनडे मैच पिछले साल नवंबर में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था. ऐसे में इस मौके पर संजू सैमसन को श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में मौका मिल सकता है. India Qualifies for WTC Final: श्रीलंका पर न्यूजीलैंड की जीत से भारतीय प्रशंसक खुश, WTC 2023 के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, फैंस ने कहा, 'धन्यवाद न्यूजीलैंड!' देखें Tweets

अब तक संजू सैमसन ने कुल 11 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें संजू सैमसन ने बल्लेबाज़ी करते हुए 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, उनका हाई स्कोर नाबाद 86 रनों का रहा है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिव सुंदर दास की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटी अहमदाबाद टेस्ट के बाद श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट को लेकर एक मीटिंग कर सकती है. दर्द के बाद श्रेयस अय्यर को स्कैन के लिए भेजा गया था और उनकी रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह उनकी पीठ की चोट की पुनरावृत्ति है. ऐसे में बीसीसीआई वर्ल्ड कप को देखते हुए श्रेयस अय्यर को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चहाती है.

बता दें कि बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि यह निश्चित रूप से निराशाजनक है और ये पहली बार नहीं है कि किसी प्लेयर को चोट की पुनरावृत्ति हुई है. हमें जसप्रीत बुमराह से सीखना चाहिए लेकिन हमने ऐसा नहीं किया. श्रेयस अय्यर को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था और टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए कोई जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए थी. उम्मीद करते हैं कि श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज़ के लिए फिट हो जाए. लेकिन इस समय कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा. उनके स्कैन हुए थे और वर्तमान में चिकित्सा टीम की निगरानी में हैं.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 17 मार्च को खेला जाएगा. वहीं, दूसरा वनडे मैच 19 मार्च और तीसरा वनडे मैच 22 मार्च को खेला जाएगा. आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए वनडे सीरीज बहुत ही अहम है. पहले मैच में टीम इंडिया की कप्तान हार्दिक पांड्या करेंगे और दूसरे और तीसरे वनडे में रोहित शर्मा वापस आ जाएंगे.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.