IND vs AUS ODI Series 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में भारतीय कप्तान केएल राहुल का ऐसा है प्रदर्शन, आकंड़ों पर एक नजर

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल ने पहला वनडे मुकाबला 2019 में खेला था. अब तक केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ 11 मैच खेले हैं. इस दौरान केएल राहुल की 11 पारियों में 43.55 की शानदार औसत के साथ 392 रन बनाए हैं. केएल राहुल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80 रन रहा है.

केएल राहुल- विराट कोहली ( Photo Credit: X Formerly As Twitter)

मुंबई: आईसीसी मेंस वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's World Cup 2023) से पहले टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज (ODI Series) खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच कल यानी 22 सिंतबर को खेला जाएगा. इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें मोहाली (Mohali) में आमने-सामने होगी. वहीं, इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पहुंच चुकी है. पहले 2 मुकाबलों के लिए टीम इंडिया की कमान केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपी गई हैं. नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) तीसरे मैच में टीम के साथ जुड़ेंगे. ऑस्ट्रेलिया पूरी ताकत के साथ इस सीरीज में नजर आने वाली है.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच कल यानी 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 24 सितंबर को इंदौर में होगा. जबकि इस सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. Asian Games 2023: महज इतने मुकाबले जीतते ही टीम इंडिया का गोल्ड मेडल पक्का, जानें कब खेला जाएगा एशियन गेम्स का फाइनल मुकाबला

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज के तीनों मुकाबले भारतीय समयनुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. दरअसल, आईसीसी वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल पहला मुकाबला खेला जाएगा और पहले 2 वनडे मैचों के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इन मुकाबलों के लिए आराम दिया गया है. रोहित शर्मा तीसरे वनडे में टीम का हिस्सा होंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा हैं केएल राहुल का रिकॉर्ड

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केएल राहुल ने पहला वनडे मुकाबला 2019 में खेला था. अब तक केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ 11 मैच खेले हैं. इस दौरान केएल राहुल की 11 पारियों में 43.55 की शानदार औसत के साथ 392 रन बनाए हैं. केएल राहुल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्कोर 80 रन रहा है. केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 अर्धशतक लगाए हैं. केएल राहुल ने अपने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाए हैं.

केएल राहुल के वनडे करियर पर एक नजर

टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने साल 2016 में अपने वनडे करियर का आगाज किया था. केएल राहुल ने अब तक 58 मैच खेले हैं और इसकी 55 पारियों में 46.84 की औसत और 86.79 की स्ट्राइक रेट के साथ 2155 रन बनाए हैं. इस बीच केएल राहुल 112 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 6 शतक और 13 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. केएल राहुल 9 बार वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में नाबाद पवेलियन लौटे हैं. एशिया महाद्वीप में केएल राहुल ने 32 मैच में 1,185 रन बनाए हैं.

Share Now

\