India vs Australia 3rd Test: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के तीसरे मैच में भारतीय टीम ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) पर अपनी पहली पारी 443 रन के योग पर घोषित कर दी है. जी हां कप्तान विराट कोहली ने ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) (4) का विकेट गिरते ही भारत की पहली पारी घोषित कर दी है. भारत के लिए पहली पारी में रोहित शर्मा 63 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले आज भारतीय पारी को आगे बढ़ाने आए कप्तान विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा ने पहले सत्र में 62 रन जोड़े, और टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया. बता दें कि पुजारा और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए 170 रन की साझेदारी की. इस बीच पुजारा ने अपने करियर का 17वां टेस्ट शतक जमाया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा जबकि मौजूदा सीरीज में दूसरा शतक ठोका. पुजारा ने 114वें ओवर की पहली गेंद पर मिड-ऑफ की दिशा में चौका जमाकर अपना सैकड़ा पूरा किया.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: विराट कोहली के इस रिकॉर्ड पर द्रविड़ और सचिन को भी होगा गर्व
लंच के बाद कप्तान विराट कोहली ने तेजी से रन बनाने की ठानी. हालांकि, इस कारण वह अपना शतक पूरा करने और इतिहास रचने से चूक गए. मिचेल स्टार्क की गेंद पर कोहली ने अपर कट शॉट खेला और थर्ड-मैन बाउंड्री पर आरोन फिंच ने उनका आसान कैच लपका. भारतीय कप्तान कोहली ने 204 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 82 रन बनाए. वहीं पुजारा को 106 रन के योग पर पैट कमिंस ने नीची रहती गेंद पर बोल्ड कर उनकी साहसिक पारी को समाप्त किया.
भारतीय पारी में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने 76 गेदों में 34 रन वहीं युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 39 रनों का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल गेंदबाज पैट कमिंस रहे. कमिंस ने पहली पारी में 34 ओवर फेककर 3 विकेट लिए, वहीं मिचेल स्टार्क ने 2, नाथन लियोन ने 1 और जोश हेजलवुड ने 1 विकेट दर्ज किया.