IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: स्टेडियम में नहीं दिखें ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई दर्शक, माइकल वॉन ने इस तरह उड़ाया मजाक

रविवार को इंग्लैंड के 'द ओवल' (The Oval) मैदान में भारत (India) की टक्कर ऑस्ट्रेलिया (Australia) हो रही है. भारत ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था

माइकल वॉन (Photo Credits: IANS)

रविवार को इंग्लैंड के 'द ओवल' (The Oval) मैदान में भारत (India) की टक्कर ऑस्ट्रेलिया (Australia) हो रही है. भारत ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत को लाजवाब शुरुआत दिलाई. जहां रोहित 57 रन बनाकर आउट हुए, वहीं शिखर धवन ने शानदार शतक जड़ा. भारत ने 42 ओवर्स तक 2 विकेट के नुकसान पर 257 रन बना लिए थे. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या क्रीज पर मौजूद है.

भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने के लिए जहां स्टेडियम में भारतीय दर्शकों की भीड़ देखने को मिली, वहीं ज्यादा  ऑस्ट्रेलियाई फैन्स नहीं नजर आएं. इसका मजाक बनाते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने एक मजेदार ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि, "अभी तक मैंने 'द ओवल' के मैदान पर सिर्फ 33 ऑस्ट्रेलियाई समर्थक देखें हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया की टीम और सपोर्ट स्टाफ भी शामिल है."

यह भी पढ़ें:- IND vs AUS, ICC Cricket World Cup 2019: फॉर्म में लौटें शिखर धवन, गब्बर ने जड़ा करियर का 17वां शतक

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन कूल्टर नाइल और मिचेल स्टार्क ने 1-1 विकेट झटके. कूल्टर नाइल ने रोहित शर्मा को विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवाया. मिचेल स्टार्क ने शिखर धवन को 117 रनों के निजी स्कोर पर  पवेलियन वापस भेजा.

Share Now

संबंधित खबरें

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Key Players To Watch Out: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर

Sunrisers Eastern Cape vs Mi Cape Town, 1st Match Pitch Report And Weather Update: मिनी आईपीएल में आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केप टाउन के बीच होगी कांटे की टक्कर, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

SEC vs MICT, SA20 2025 1st Match Preview: आज सनराइजर्स ईस्टर्न केप और एमआई केपटाउन के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें हेड टू हेड, पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और लाइव स्ट्रीमिंग समेत सभी जानकारी

IND W vs IRE W 1st ODI 2025 Dream11 Team Prediction: भारत और आयरलैंड के बीच पहला वनडे, यहां देखें पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड और बेस्ट ड्रीम11 टीम

\