ये नया भारत है- ये घर मे घुसकर मारता है, गाबा में पहली बार लहराया तिरंगा
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

ब्रिस्बेन, 19 जनवरी : ब्रिस्बेन (Brisbane) के गाबा में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से हराकर नया कीर्तिमान स्थापित किया. भारतीय टीम ने चार मैचों की यह श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की. यह पहली बार है जब गाबा के मैदान पर किसी टीम ने 300 से ज्यादा रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक हासिल किया. इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी बार टेस्ट सीरीज जीती है. इससे पहले 2018-19 दौरे पर भी भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था. उस वक्त भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके घर में टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बनी थी. भारत की इस जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई दी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ''हम सभी ऑस्ट्रेलिया में भारतीय क्रिकेट टीम की सफलता पर बहुत खुश हैं. उनकी ऊर्जा और जुनून पूरे खेल के दौरान दिखाई दे रहा था. उनका दृढ़ इरादा, उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प भी नजर आए. टीम को बधाई! आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.''

युवा ब्रिगेड के आगे कंगारू पस्त

भारत की इस ऐतिहासिक जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल. पंत ने 138 गेंदो में 89 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने नौ चौके और एक छक्का लगाया. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1,000 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर भी बन गए. वहीं ओपनर शुभमन गिल ने 146 गेंदो में 91 रनों की शानदार पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए. ये दोनों बल्लेबाज शुरुआत से ही गेंदबाजों पर हावी रहे.

काम आया पुजारा का अनुभव

पंत और गिल के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया. उन्होंने 211 गेंदो में 56 रनों की पारी खेलकर एक छोर बांधे रखा. गाबा की टूटी हुई पिच पर पुजारा दीवार बनकर खड़े रहे और भारत को शुरुआत से मैच में बनाए रखा. इस दौरान पुजारा 3 बार चोटिल भी हुए, लेकिन उसके बावजूद वे क्रीज पर डटे रहे. पुजारा के कारण ही पंत तेजी से रन बनाते रहे और 325 रन पर 7वां झटका लगने के बाद नवदीप सैनी क्रीज पर आए, मगर उस समय स्‍ट्राइक पंत के पास ही थी और पंत ने विजयी चौका जड़कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई. यह भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test 2021: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद Rahul Dravid की जमकर हो रही है प्रसंशा, जानें क्या है पूरा मामला

ऐसा रहा पांचवां दिन

पांचवें दिन भारत को जीत के लिए 98 ओवरों में 324 रनों की दरकार थी. लेकिन भारत को पहला झटका 9वें ओवर में ही रोहित के रूप में लगा. रोहित 21 गेंदो में सात रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पैट कमिंस ने विकेट के पीछे पेन के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद गिल और पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 114 रनों की साझेदारी की. गिल 91 रन बनाकर नाथन ल्योन की गेंद पर आउट हुए. गिल के आउट होने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे भी सिर्फ 24 रन बनाकर कमिंस का शिकार बने.

इसके बाद पंत और पुजारा ने कमाल की बल्लेबाज़ी की. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी कर, भारत की जीत सुनिश्चित कर दी. लेकिन अंत में डेब्यू मैन वॉशिंगटन सुंदर ने भी पंत का खूब साथ दिया. सुंदर ने 29 गेंदो में दो चौको और एक छक्के की बदौलत 22 रन बनाए. इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी की. इस जोड़ी ने ही मैच भारत की झोली में डाला. यह भी पढ़ें : IND vs AUS: इस जीत को शब्दों में पिरोना मुश्किल

कमिंस की शानदार गेंदबाजी, स्टार्क रहे फीके

ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कमाल की गेंदबाजी की. उन्होंने 24 ओवर में 10 मेडन के साथ सिर्फ 55 रन देकर चार अहम विकेट झटके. इसके अलावा अपना 100वां टेस्ट खेल रहे नाथन ल्योन को दो सफलता मिलीं. इस दौरान मिशेल स्टार्क एकदम फीके साबित हुए. स्टार्क को दूसरी पारी में एक भी सफलता नहीं मिली.