IND vs AUS, Adelaide Oval Test: यशस्वी जायसवाल बना सकते हैं अनोखा रिकॉर्ड, बस इतना करते ही इस मामले में जो रूट को छोड़ देंगे पीछे
बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है. साल 2023 से शुरू हुई इस चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले साल यानी 2025 में खेला जाएगा. इस सीजन में अगर सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के जो रूट बराबरी पर हैं.
Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, Border-Gavaskar Trophy 2024-25: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला छह दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला एडिलेड के (Adelaide) एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा. पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 295 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. ऐसे में टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ हैं. IND vs AUS, Adelaide Oval Test: एडिलेड में विराट कोहली बना सकते हैं अनोखा कीर्तिमान, इस मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को छोड़ देंगे पीछे
पहले मुकाबले में मिली शानदार जीत में युवा विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का रोल काफी अहम था. यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली थी. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विशाल लक्ष्य रखा था. इसी बीच यशस्वी जायसवाल एक महारिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए हैं. अब दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को पीछे छोड़ देंगे. इसके लिए यशस्वी जायसवाल को ज्यादा कुछ करना भी नहीं है, केवल 50 प्लस की एक पारी खेलनी है.
बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है. साल 2023 से शुरू हुई इस चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले साल यानी 2025 में खेला जाएगा. इस सीजन में अगर सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के जो रूट बराबरी पर हैं.
जो रूट ने 36 टेस्ट पारियां इस दौरान खेलकर 12 बार 50 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया है, वहीं यशस्वी जायसवाल ने 28 टेस्ट पारियों में ही 12 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. इन दो टॉप के बल्लेबाजों के बाद श्रीलंका के धनंजय डिसिल्वा का नाम तीसरे पायदान है. धनंजय डिसिल्वा ने 18 टेस्ट पारियां खेलकर 10 बार 50 प्लस का स्कोर किया है. बाकी कोई भी बल्लेबाज इनके करीब नहीं हैं.
पिंक बॉल टेस्ट में यशस्वी जायसवाल को खेलनी होगी 50 प्लस रन की पारी
अगर 6 दिसंबर से शुरू हो रहे पिंक बॉल टेस्ट में एक और बार यशस्वी जायसवाल 50 से ज्यादा रन बना देते हैं तो वे इस मामले में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे और जो रूट को पीछे छोड़ देंगे. यशस्वी जायसवाल ने अपने छोटे से टेस्ट करियर में चार शतक जड़ चुके है, इसमें से कभी भी वे 150 से कम रन पर आउट नहीं हुए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ही टेस्ट में खेली है 161 रनों की दमदार पारी
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में यशस्वी जायसवाल भले ही पहली पारी में शून्य पर आउट हो गए हों, लेकिन दूसरी ही पारी में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 161 रनों की एक बड़ी पारी आई. इससे यशस्वी जायसवाल ने अपनी लय के बारे में अंदाजा दे दिया है. इसके बाद जब टीम इंडिया का मुकाबला पिंक बॉल टेस्ट से पहले पीएम 11 से हुआ तो उसमें भी यशस्वी जायसवाल ने 45 रनों की एक छोटी लेकिन शानदार पारी खेली. यशस्वी जायसवाल अपना पहला पिंक बॉल टेस्ट खेलेंगे, ऐसे में सभी की नजर यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन पर होंगी.