टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच टी20 सीरीज (T20 Series) का पांचवा और आखिरी मैच आज खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त बना चुकी है. तीसरा टी20 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने जीता था. लेकिन चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार वापसी की. अब टीम इंडिया की निगाहें सीरीज को जीत के साथ खत्म करने पर रहने वाली है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया वापस जाते-जाते एक और मैच जीतना चाहेगी. इस बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 160 रन बनाई. टीम इंडिया की तरफ से स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन द्वारशुइस और जेसन बेहरेनडॉर्फ ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट झटके. ऑस्ट्रेलिया की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 161 रन बनाने हैं. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम को पहला बड़ा झटका लगा हैं. सलामी बल्लेबाज जोश फिलिप 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम का स्कोर 22/1.
5TH T20I. WICKET! 2.3: Josh Philippe 4(4) b Mukesh Kumar, Australia 22/1 https://t.co/MZAMQzhURS #INDvAUS @IDFCFIRSTBank
— BCCI (@BCCI) December 3, 2023













QuickLY