IND vs AUS 5th T20: आखिरी टी20 मुकाबले में विराट कोहली के ये दो अनोखे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं सूर्यकुमार यादव, इतना रन बनाते ही रच देंगे नया इतिहास

टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 174 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 46 रनों की शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 154 रन ही बना सकीं.

सूर्यकुमार यादव (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का चौथा मुकाबला शुक्रवार को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया हैं. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.

इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव आखिरी मुकाबले में एक नहीं, बल्कि दो बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. ये दोनों ही रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज हैं. एक रिकॉर्ड तो ऐसा है जिसे तोड़कर सूर्यकुमार यादव भारत के ऐसा करने वाले फास्टेस्ट बल्लेबाज बन जाएंगे. M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru T20 records: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, जानें कैसी है एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच और टी20 रिकार्ड्स

इस अनोखे रिकॉर्ड पर सूर्यकुमार यादव की नजर

टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 2 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. विराट कोहली ने ये अनोखा कारनामा 56 पारियों में किया है. अब सूर्यकुमार यादव के पास यह अनोखा रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है. सूर्यकुमार यादव के नाम 54 पारियों में 1980 रन हो चुके हैं. अगर घातक बल्लेबाज इस सीरीज के आखिरी टी20 मुकाबले में 20 रन और बना लेते हैं तो उनके 55 पारियों में 2000 रन हो जाएंगे. टीम इंडिया के लिए सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.

सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में पहुंच जाएंगे सबसे ऊपर

बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. रोहित शर्मा ने 182 छक्के लगा चुके है. इस मामले में रोहित शर्मा टीम इंडिया और वर्ल्ड दोनों में पहले पायदान पर हैं. दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के नाम 117 छक्के दर्ज हैं.

इस मामले में सूर्याकुमार यादव विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं. अगर सूर्याकुमार यादव 6 छक्के लगा देते हैं तो वह टीम इंडिया के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. सूर्यकुमार यादव के नाम अभी 112 छक्के दर्ज हैं.

रोहित शर्मा के इस वर्ल्ड रिकॉर्ड की कर सकते हैं बराबरी

टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के पास एक वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी करने का भी शानदार मौका है. दरअसल, टी20 इंटनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल सबसे आगे हैं. दोनों ही बल्लेबाजों के नाम 4-4 शतक दर्ज हैं. ऐसे में सूर्यकुमार यादव अगर आखिरी टी20 मुकाबले में शतक ठोक देते हैं तो सूर्यकुमार यादव संयुक्त रूप से रोहित शर्मा और ग्लेन मैक्सवेल के साथ सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. सूर्याकुमार यादव के नाम अभी तीन शतक दर्ज हैं.

ऐसा रहा ये चौथा टी20 मैच

टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 174 रन बनाए. टीम इंडिया की तरफ से रिंकू सिंह ने सबसे ज्यादा 46 रनों की शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की ओर से बेन ड्वारशुइस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर महज 154 रन ही बना सकीं.

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान मैथ्यू वेड ने सबसे ज्यादा नाबाद 36 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया की ओर से अक्षर पटेल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला रविवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा.

Share Now

संबंधित खबरें

SL vs NZ 2nd ODI 2024 Live Toss Updates: दूसरे वनडे में श्रीलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का किया फैसला, न्यूजीलैंड पहले करेगी बल्लेबाजी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

Virat Kohli Records: विराट कोहली के लिए खास होगी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बना सकते हैं कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स, डालें इन पर एक नजर

IND vs AUS, Border-Gavaskar Trophy 2024–25: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से पहले खिलाड़ियों की इंजरी बन सकता है टीम इंडिया के लिए काल, धाकड़ पर्थ में पहले टेस्ट से हुआ बाहर 

IND vs AUS, Border-Gavaskar Trophy 2024–25: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नतीजों में वेन्यू की क्या रहेगी भूमिका? स्टेडियम के आंकड़े बदल सकते हैं नतीजों का रुख!

\