IND vs AUS, 51st Match Super 8: सेंट लूसिया में कुछ ऐसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, कल ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की भिड़ंत

सुपर-8 में टीम इंडिया अपना तीसरा और आखिरी मुकाबला कल यानी 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट लूसिया के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगा. टीम इंडिया ने सुपर-8 में अपने दोनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं.

भारत (Photo Credit: Twitter)

IND vs AUS, 51st Match Super 8: 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) के सुपर-8 मुकाबले में भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) का सामना ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australia National Cricket Team) के साथ होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सेंट लूसिया (St Lucia) के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Daren Sammy National Cricket Stadium) में रात आठ बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये सुपर-8 का 11वां मुकाबला हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम को ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा.

इस टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का विजयरथ जारी है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने सुपर-8 के अपने दोनों मुकाबले जीत लिए हैं. वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराया, लेकिन दूसरे मैच अफगानिस्तान ने बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को ही हरा दिया है. T20 World Cup 2024 Semi Final Rule: आईसीसी के इस नियम के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो सकती हैं टीम इंडिया, टूट सकता है वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना

अब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सुपर-8 में एक दूसरे के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेलेंगे. इस मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज कर लेती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया भी जीतती है तो भारत को ज्यादा कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि टीम इंडिया की नेट रनरेट ऑस्ट्रेलिया से काफी अच्छा है.

सेंट लूसिया में टीम इंडिया का रिकॉर्ड

बता दें कि टीम इंडिया सुपर-8 में अपना तीसरा मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट लूसिया के डेरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने उतरेगी. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अबतक 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.

इस दौरान टीम इंडिया ने 2 मुकाबलों में जीत हासिल की है और एक में हार का सामना किया है. ये तीनों ही मुकाबले टीम इंडिया ने साल 2010 में खेले थे. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका को 14 रनों से मात दी थी. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था.

हेड टू हेड रिकॉर्ड रिकॉर्ड

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों का अबतक 5 बार आमना-सामना हुआ है. इस दौरान टीम इंडिया ने 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं. जबकि ऑस्ट्रेलिया को 2 मैचों में जीत मिली है. टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को हाईस्कोर 184 रन और सबसे कम स्कोर 86 रन है.

वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का हाईस्कोर 188 रन और सबसे कम स्कोर 135 रन है. साल 2007, 2014 और 2016 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने साल 2010 और 2012 में जीत दर्ज की थीं. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

Share Now

संबंधित खबरें

\