IND vs AUS 4th Test: 'रन मशीन' कोहली ने अपने नाम दर्ज किया बड़ा रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ये कारनामा करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

Virat Kohli Record: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रन मशीन कोहली अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) का चौथा और आखिरी मुकाबला अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेजा जा रहा हैं. इस मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने लंबे वक़्त बाद टेस्ट में शतक लगाया. कोहली ने 7 चौकों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की. अपने इस शतक से पहले ही विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था.

दरअसल, विराट कोहली इस मैच में वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा को पछाड़कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मुकाबले में विराट कोहली ने जैसे ही अपने पचान रन का आंकड़ा पार किया उसी समय उन्होंने वेस्टइंडीज दिग्गज ब्रायन लारा को पीछे छोड़ दिया. ब्रायन लारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 82 इंटरनेशनल मैच (टेस्ट और वनडे) खेले थे. इस दौरान उन्होंने 12 शतकों की मदद से 4714 रन बनाएं थे. लारा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 277 रनों की पारी भी खेली थी. WPL 2023 UP Warriorz vs MI: यूपी और मुंबई इंडियंस के बीच आज खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, इन धुरंधरों पर होगी सबकी नजर

वहीं, टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अबतक 89 इंटरनेशनल (टी20,वनडे, टेस्ट) मैच खेले हैं. इस दौरान कोहली ने 50.84 की औसत से 15 शतक, 24 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली अभीतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4729 रन बना चुके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने की रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है. सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ 110 अंतरराष्ट्रीय मैच में 20 शतक और 31 अर्धशतक की मदद से 49.68 की औसत के साथ 6707 रन बनाए हैं.

टेस्ट में लंबे वक़्त बाद लगाया शतक

टेस्ट क्रिकेट में काफी लंबे वक़्त बाद विराट कोहली के बल्ले से शतकीय पारी है. इससे पहले विराट कोहली ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में शतकीय पारी खेली थी. अब तीन साल से अधिक समय बाद उनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में शतक निकला है. अब कोहली के फैंस को पूरी उम्मीद है कि विराट इस मुकाबले में बड़ी पारी खेलेंगे.

Share Now

\