मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच होने वाले अहमदाबाद (Ahmedabad) टेस्ट की तैयारियां दोनों टीमों ने अब लगभग पूरी कर ली हैं. नौ मार्च से सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा. वहीं, टीम इंडिया एक छोटा सा ब्रेक लेने के बाद वापस अहमदाबाद पहुंच चुकी है और जल्द ही प्रैक्टिस भी शुरू कर देगी. इस बीच कप्तान रोहित शर्मा (रौहित Sharma) आखिरी टेस्ट जीतकर बिना किसी दिक्कत के आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के फाइनल में प्रवेश करने की कोशिश करेंगे.
इसके साथ ही रोहित शर्मा इस मैच को जीतकर एक नया मुकाम भी हासिल करने का प्रयास करेंगे. अभी तक रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए कुल मिलाकर पांच मैचों में कप्तानी कर चुके हैं, जिसमें से चार लगातार मैच टीम इंडिया जीती थी, लेकिन पांचवें मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में रोहित शर्मा एक नया मुकाम हासिल कर सकते हैं. IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऐसा रहा है टीम इंडिया का टेस्ट रिकॉर्ड, देखें दिलचस्प आकंड़ें
बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार कप्तानी एमएस धोनी ने की है. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 13 टेस्ट मुकाबले हुए हैं, इसमें से आठ मुकाबलों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की हैं. जो बार्डर गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा हैं. इसके बाद इस लिस्ट में नंबर आता है अजिंक्य रहाणे का, जो अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और इसमें से तीन में जीत मिली है.
वहीं, पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की कप्तानी में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 मुकाबले हुए हैं, इसमें से तीन मुकाबले टीम इंडिया जीती है. विराट कोहली ने दस टेस्ट मैचों में कप्तानी की है और तीन मैच जीते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया तीन मैच खेल चुकी है और दो मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है. तीसरा मैच जीतने से पहले ही टीम इंडिया को हार मिली है.
रोहित शर्मा टीम इंडिया के खास कप्तानों के क्लब में होंगे शामिल
अगर रोहित शर्मा आखिरी मुकाबला जीत जाते हैं वो सौरव गांगुली, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली के खास क्लब में शामिल हो जाएंगे, जो तीन तीन मैच जीत चुके हैं. लेकिन अहमदाबाद टेस्ट रोहित शर्मा का बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के सामने चौथा ही मुकाबला होगा, ऐसे में वे बाकी कप्तानों को पीछे छोड़ सकते हैं.