IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
IND vs AUS 4th Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 9 मार्च से खेला जाएगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए चौथा टेस्ट बेहद अहम होने वाला हैं.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border-Gavaskar Series) का चौथा और आखिरी टेस्ट मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला जाएगा. इससे पहले इंदौर (Indore) में खेले गए तीसरे मैच में टीम इंडिया को 9 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. आखिरी मैच के लिए अहमदाबाद की पिच और दोनों की टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने के मिल सकते हैं. WPL 2023 Points Table: लगातार मिली 2 हार से इन टीमों पर मंडराया प्लेऑफ की रेस से बाहर होने का खतरा, जानें पॉइंट्स टेबल का नया समीकरण
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद की नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच भी भारत में मौजूद बाकी मैदानों की तरह ही स्पिन गेंदबाज़ी काफी मदद करती हैं. यहां भी काफी टर्न देखने को मिला. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए स्पिन पिच नहीं होगी. हालांकि, इसके बाद भी पिच में स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिलेगी. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता जाएगा, स्पिनर्स को मदद मिलती जाएगी.
मैच प्रिडिक्शन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फिलहाल टीम इंडिया 2-1 से बढ़त बनाई हुई है. वहीं, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक कुल 14 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 6 मैचों में जीत दर्ज की और 2 मैच विरोधी टीम ने जीते हैं. इसके अलावा 6 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं. इन तमाम आंकड़ो को देख यहां टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. आंकड़ो के मुताबिक, यहां टीम इंडिया की जीत तय मानी जा रही है.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बदलाव
बता दें कि अहमदाबाद टेस्ट के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच पिछले तीन मैचों के मुकाबले काफी अलग हो सकती है. ऐसे में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की टीम में वापसी लगभग तय मानी जा रही है. तीसरे टेस्ट में उन्हें वर्कलोड की वजह से आराम दिया गया था. मोहम्मद शमी को मोहम्मद सिराज की जगह टीम का हिस्सा बनाकर टीम इंडिया उतर सकती है. वहीं टीम की बैटिंग डिपार्टमेंट में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. शुभमन गिल को एक बार फिर मौका दिया जाएगा.
चौथे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड.