IND vs AUS 4th Test 2021: सभी को याद है 2003 में गांगुली का ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से अकेले लड़ना, मगर इन तीन बल्लेबाजों ने भी गाबा में लगाए हैं शतक

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा मुकाबला ब्रिस्बेन स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेला जाएगा. आखिरी टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में पहुंच भी चूकी है.

मुरली विजय: (Photo Credits: IANS)

IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले जा रहे चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा मुकाबला ब्रिस्बेन (Brisbane) स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेला जाएगा. आखिरी टेस्ट मुकाबले के लिए भारतीय टीम ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में पहुंच भी चूकी है. बात करें यहां टीम इंडिया के प्रदर्शन के बारे में तो टीम ने इस मैदान पर अबतक छह टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें टीम को पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. गाबा में भारतीय बल्लेबाजों को हमेशा रनों के लिए जूझते हुए देखा गया है, लेकिन देश के कुछ खिलाड़ियों ने यहां पर भी उम्दा बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाए हैं जिनके नाम इस प्रकार हैं-

एमएल जयसिम्हा (M. L. Jaisimha):

देश के पूर्व खिलाड़ी एमएल जयसिम्हा ने सर्वप्रथम ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में देश के लिए टेस्ट शतक लगाया है. उन्होंने साल 1968 में मेजबान टीम के खिलाफ उम्दा बल्लेबाजी करते हुए दूसरी पारी में 101 रन की शतकीय पारी खेली. जयसिम्हा के नाम गाबा में देश के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: गाबा में इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेंगे कप्तान टिम पेन, देखें प्लेइंग एलेवेन

सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar):

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी टेस्ट क्रिकेट में देश के लिए ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में शतक लगाए हैं. गावस्कर ने मेजबान टीम द्वारा दिए गए 341 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 113 रन की जुझारू शतकीय पारी खेली, लेकिन उनकी इस उम्दा पारी के बावजूद टीम इंडिया यह टेस्ट मुकाबला जीत नहीं पाई और टीम को 16 रनों से शिकस्त खानी पड़ी.

सौरव गांगुली (Sourav Ganguly):

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. गांगुली ने साल 2003 में पांचवें नंबर पर उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 196 गेंदों में 144 रन साहसिक शतकीय पारी खेली. गांगुली के इस उम्दा पारी के बदौलत भारतीय टीम इस टेस्ट मुकाबले को ड्रा कराने में कामयाब रही.

मुरली विजय (Murali Vijay):

टीम इंडिया से बाहर चल रह ओपनर खिलाड़ी मुरली विजय ने भी ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में शतक लगाया है. विजय ने साल 2014 में भारतीय पारी की शुरुआत करते हुए 213 गेंदों में 144 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. विजय की इस उम्दा पारी के बावजूद टीम इंडिया यह टेस्ट मैच जीतने में नाकामयाब रही.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, सिडनी में टीम इंडिया के गेंदबाजों को सताने वाले Will Pucovski गाबा टेस्ट से हुए बाहर

बात करें उनके टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए 61 टेस्ट मैच खेलते हुए 105 इनिंग्स में 38.3 की एवरेज से 3982 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 12 शतक और 15 अर्धशतक दर्ज है. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 17 वनडे मैच खेलते हुए 16 इनिंग्स में 339 और नौ T20 मैच खेलते हुए नौ इनिंग्स में 169 रन बनाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS Test Series 2024 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स

Kashmir-Delhi Vande Bharat Express: कश्मीर-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, जनवरी 2025 में होगा उद्घाटन

IND Likely XI For 1st Test 2024 vs AUS: रोहित शर्मा की खलेगी कमी, नए अवतार में दिखेगी टीम इंडिया, यहां देखें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

AUS vs IND, Border Gavaskar Trophy 2024 Full Schedule: डब्ल्यूटीसी फाइनल की उम्मीदों को उड़ान देने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगी टीम इंडिया, यहां देखें स्क्वाड और टाइम टेबल के साथ सीरीज का फुल शेड्यूल

\