IND vs AUS 4th Test 2021: ब्रिस्बेन टेस्ट में 'स्पाइडरमैन-स्पाइडरमैन तूने चुराया मेरे दिल का चैन' गाते नजर आए Rishabh Pant, देखें मजेदार वीडियो
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीतने के लिए 328 रनों का लक्ष्य मिला. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं.
IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन (Brisbane) स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीतने के लिए 328 रनों का लक्ष्य मिला. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं. टीम के लिए युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 35 गेंद में एक चौका की मदद से 10 और चेतेश्वर पुजारा चार गेंद में बिना खाता खोले मैदान में टिके हुए हैं.
ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन जब मेजबान टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) और ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन (Cameron Green) विकेट पर टिकने की कोशिश कर रहे थे उस वक्त भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को विकेट के पीछे 'स्पाइडरमैन-स्पाइडरमैन' गाना गाते हुए देखा गया.
वहीं ऋषभ पंत के इस गाना गाने के बाद एक ट्विटर यूजर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'स्पाइडरमैन भूल जाओ. तुमने चुराया मेरे दिल का चैन, सिर्फ पंत ही ऐसा कर सकते हैं.'
वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा, 'ऋषभ पंत का विकेट के पीछे आराम से 'स्पाइडरमैन-स्पाइडरमैन' गाना गाना इस सीजन के दर्शनीय पलों में से एक है.'
बात करें ब्रिस्बेन टेस्ट के बारे में तो इंडिया को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए अब भी 304 रनों की जरूरत है. टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा हैं. शर्मा 21 गेंद में एक चौका की मदद से सात रन बनाकर आउट हुए.