IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन (Brisbane) स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया को जीतने के लिए 328 रनों का लक्ष्य मिला. वहीं इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने 10 ओवर की समाप्ति के बाद एक विकेट के नुकसान पर 24 रन बना लिए हैं. टीम के लिए युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 35 गेंद में एक चौका की मदद से 10 और चेतेश्वर पुजारा चार गेंद में बिना खाता खोले मैदान में टिके हुए हैं.
ब्रिस्बेन टेस्ट के चौथे दिन जब मेजबान टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) और ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरन ग्रीन (Cameron Green) विकेट पर टिकने की कोशिश कर रहे थे उस वक्त भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को विकेट के पीछे 'स्पाइडरमैन-स्पाइडरमैन' गाना गाते हुए देखा गया.
Spiderman Spiderman#RishabhPant#TeamIndia #BCCI pic.twitter.com/2QFORSk3Ud
— RANJAN ANAND (@RANJANANAND15) January 18, 2021
वहीं ऋषभ पंत के इस गाना गाने के बाद एक ट्विटर यूजर्स ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'स्पाइडरमैन भूल जाओ. तुमने चुराया मेरे दिल का चैन, सिर्फ पंत ही ऐसा कर सकते हैं.'
Rishabh Pant singing spiderman spiderman tune churaya mere dil ka chen.. behind the stumps.
Watch till end 😂#AUSvsIND pic.twitter.com/AKI4nDlLD7
— i.AkshayChhajed (@iakshaychhajed) January 18, 2021
वहीं एक अन्य यूजर्स ने लिखा, 'ऋषभ पंत का विकेट के पीछे आराम से 'स्पाइडरमैन-स्पाइडरमैन' गाना गाना इस सीजन के दर्शनीय पलों में से एक है.'
This has got to be the most entertaining test series😂 @RishabhPant17 #AUSvsIND #RishabhPant pic.twitter.com/Hl7jMdPzqW
— samved shah (@SamvedShah) January 18, 2021
बात करें ब्रिस्बेन टेस्ट के बारे में तो इंडिया को यह टेस्ट मैच जीतने के लिए अब भी 304 रनों की जरूरत है. टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा हैं. शर्मा 21 गेंद में एक चौका की मदद से सात रन बनाकर आउट हुए.