IND vs AUS 4th Test 2021: दूसरी पारी में नवदीप सैनी करेंगे गेंदबाजी? सामने आई बड़ी खबर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हो गए थे. सैनी को ग्रोइन में पेन की की शिकायत है.
IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) गेंदबाजी करते वक्त चोटिल हो गए थे. सैनी को ग्रोइन में पेन की की शिकायत है.
वहीं खबरों की माने तो मेडिकल स्टाफ नवदीप सैनी को दूसरी पारी में गेंदबाजी से पहले फिट करने के लिए लगातार कोशिश कर रही है. बता दें कि नवदीप सैनी ऑस्ट्रेलिया खिलाफ पहली पारी के 36वें ओवर में चोटिल हुए थे. सैनी के मैदान से जानें के बाद उनके कोटे की बची एक गेंद को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पूरा किया था.
गौरतलब हो कि सैनी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल होने वाले 10वें भारतीय खिलाड़ी हैं. पिछले मुकाबले में चोटिल हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह की जगह चौथे टेस्ट के लिए मयंक अग्रवाल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर और टी नटराजन को टीम में मौका मिला है.
बात करें ब्रिस्बेन टेस्ट के बारे में तो भारतीय टीम ने मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया द्वारा पहली पारी में बनाए गए 369 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपनी पहली पारी में सात विकेट के नुकसान पर 309 रन बना लिए हैं. टीम के लिए मौजूदा समय में वाशिंगटन सुंदर 122 गेंद में सात चौके की मदद से 54 और नवदीप सैनी तीन गेंद में बिना खाता खोले मैदान में टिके हुए हैं.
यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: ब्रिस्बेन टेस्ट के दूसरे दिन की गई ये दो बड़ी गलतियां टीम इंडिया पर पड़ रही है भारी
टीम के लिए आउट होने वाले खिलाड़ी रोहित शर्मा (44), शुभमन गिल (7), चेतेश्वर पुजारा (25), कप्तान अजिंक्य रहाणे (37), मयंक अग्रवाल (38), विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (23) और शार्दुल ठाकुर (67) हैं.