IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) ने मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से मात देते हुए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला को 2-1 से अपने नाम कर लिया है. टीम के लिए इस जीत में पूरी टीम ने सयुंक्त रूप से योगदान दिया.
भारतीय टीम की इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) के सचिव अमित शाह के बेटे जय शाह (Jay Shah) ने टीम इंडिया को पांच करोड़ रूपये की बोनस धनराशि देने की घोषणा की है. बता दें कि ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में टीम इंडिया की यह पहली जीत है. इससे पहले टीम को यहां पांच मैचों में शिकस्त मिली थी, जबकि एक मुकाबला मेजबान टीम के साथ ड्रा रहा था.
The @BCCI has announced INR 5 Crore as team bonus. These are special moments for India Cricket. An outstanding display of character and skill #TeamIndia #AUSvIND #Gabba
— Jay Shah (@JayShah) January 19, 2021
भारतीय खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड में जीत हासिल करने के बाद पूरे क्रिकेट ग्राउंड का तिरंगा लेकर चक्कर लगाया. इस दौरान युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत सबसे आगे नजर आए.
बता दें कि पंत ने ब्रिस्बेन टेस्ट की दूसरी पारी में 138 गेंदों का सामना करते हुए नौ चौके एवं एक छक्का की मदद से 89 रन की नाबाद साहसिक पारी खेली. पंत के अलावा टीम के लिए शुभमन गिल ने 91 और चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.