IND vs AUS 4th Test Day 3: तीसरे दिन का लंच घोषित, मयंक अग्रवाल विकेट पर जमे, टीम इंडिया 161/4

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का लंच घोषित हो गया है. टीम इंडिया ने लंच तक चार विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए हैं. टीम के लिए मयंक अग्रवाल 73 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 38 और विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत 12 गेंद में चार रन बनाकर खेल रहे हैं.

मयंक अग्रवाल (Photo Credits: Getty Images)

IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच ब्रिस्बेन (Brisbane) स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का लंच घोषित हो गया है. टीम इंडिया ने लंच तक चार विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए हैं. टीम के लिए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) 73 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 38 और विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 12 गेंद में चार रन बनाकर खेल रहे हैं.

मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को तीसरे दिन अबतक दो सफलता प्राप्त हुई है. मेजबान टीम ने भारत के मध्यक्रम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. पुजारा जहां  94 गेंद में दो चौके की मदद से 25 रन बनाकर जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) का शिकार बनें. वहीं कप्तान अजिंक्य रहाणे 93 गेंद में तीन चौके की मदद से 37 रन बनाकर मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: रोहित शर्मा की तेज गेंदबाजी देख दिनेश कार्तिक ने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को किया आगाह, देखें वीडियो

इससे पहले ब्रिस्बेन में पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को 369 रन पर समेटने के बाद भारतीय टीम ने बल्लेबाजी करनी शुरू की थी. पारी की शुरुआत रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने की. गिल जहां 15 गेंद में एक चौका की मदद से सात रन बनाकर पैट कमिंस (Pat Cummins) की गेंद पर आउट हुए.

वहीं रोहित शर्मा अच्छी शुरुवात मिलने के बावजूद अपनी पारी को ज्यादा आगे नहीं बढ़ा सके. शर्मा पहली पारी में 44 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 74 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए. शर्मा का विकेट ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने चटकाया.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand 1st ODI Match Scorecard: वडोदरा में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया के सामने रखा 301 रनों का टारगेट, डेरिल मिशेल ने की शानदार बल्लेबाजी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

India vs New Zealand 1st ODI Match Live Score Update: वडोदरा में टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा हैं पहला वनडे मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर अपडेट

India vs New Zealand 1st ODI Match Live Toss And Scorecard: वडोदरा में टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? वडोदरा में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

\