IND vs AUS 4th Test 2021: ब्रिस्बेन में टिम पेन ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया करेगी पहले बल्लेबाजी
टिम पेन (Photo Credits: Getty Images)

IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा एवं आखिरी मुकाबला आज ब्रिस्बेन (Brisbane) स्थित ब्रिस्बेन क्रिकेट ग्राउंड (गाबा) (Brisbane Cricket Ground (Gabba) में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का करने का फैसला लिया है. मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि भारतीय समयानुसार सुबह 5.30 बजे से किया जाएगा.

बात करें इस टेस्ट श्रृंखला के बारे में तो दोनों टीमें फिलहाल 1-1 से बराबरी पर चल रही हैं. मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने जहां विराट कोहली (Ajinkya Rahane) की अगुवाई वाली टीम इंडिया को एडिलेड टेस्ट में आठ विकेट से शिकस्त दी थी, वहीं अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की अगुवाई में भारतीय टीम ने पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न टेस्ट में आठ विकेट से हराया था. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया था जो ड्रा रहा.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: सभी को याद है 2003 में गांगुली का ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों से अकेले लड़ना, मगर इन तीन बल्लेबाजों ने भी गाबा में लगाए हैं शतक

संभावित टीमें इस प्रकार हैं:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और टी नटराजन.

ऑस्ट्रेलिया टीम: डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लैबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, टिम पेन (कप्तान), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (उपकप्तान), जोश हेजलवुड और नाथन लियोन