IND vs AUS 4th Test 2021: ब्रिस्बेन टेस्ट में टीम इंडिया की जीत में ये रही टर्निंग पॉइंट

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के चौथे एवं आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से मात देते हुए सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा जमा लिया है. बात करें ब्रिस्बेन टेस्ट के बारे में तो यहां मेजबान टीम के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

IND vs AUS 4th Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले गए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला के चौथे एवं आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से मात देते हुए सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा जमा लिया है. बात करें ब्रिस्बेन टेस्ट के बारे में तो यहां मेजबान टीम के कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 369 रन बनाने में कामयाब रही.

वहीं जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम एक समय अपनी पहली पारी में महज 186 रन पर छह विकेट गंवाकर मैदान में संघर्ष कर रही थी, लेकिन इसी दौरान मैदान पर आए वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की जोड़ी ने सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी करते हुए 123 रन की उम्दा पार्टनरशिप की. ठाकुर ने 115 गेंदों में जहां नौ चौके एवं दो छक्के की मदद से 67 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं सुंदर 144 गेंद में सात चौके एवं एक छक्का की मदद से 62 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 4th Test 2021: शानदार जीत के बाद टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश, BCCI ने किया 5 करोड़ के बोनस का ऐलान

दोनों खिलाड़ियों के बीच सांतवें विकेट के लिए हुई यह रिकॉर्ड साझेदारी टीम इंडिया के लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुई. इन दोनों खिलाड़ियों के उम्दा बल्लेबाजी के बदौलत भारतीय टीम पहली पारी में 336 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा पहली पारी में उपकप्तान रोहित शर्मा ने 74 गेंद में 44 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. शर्मा ने अपनी इस पारी के दौरान छह चौके लगाए.

Share Now

\