IND vs AUS 4th T20I Stats: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला आज यानी 1 दिसंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अबतक उम्दा प्रदर्शन किया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थीं, लेकिन तीसरे मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम पर अब तक एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेला गया है. यहां अब तक केवल एक वनडे मैच खेला गया है. IND vs AUS, 4th T20 Stats And Record Preview: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
रायपुर में होने वाले चौथे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया दोनो टीमों में बदलाव देखने को मिलेगा. टीम इंडिया में स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की बतौर उप कप्तान वापसी हो चुकी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया टीम से ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिश, जोश इंग्लिश, स्टीव स्मिथ, शेन एबॉट और एडम जैम्पा वापिस लौट गए हैं.
पाकिस्तान के नाम हैं टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा जीत
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान के नाम सबसे ज्यादा जीत दर्ज की हैं. पाकिस्तान ने 226 टी20 मैचों में 135 मुकाबले जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टी20 जीतने के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान की बराबरी कर ली थी. जबकि, तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था.
बता दें कि टीम इंडिया ने अभी तक कुल 211 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 135 मैचों में जीत दर्ज कर पाकिस्तान की बराबरी कर ली है. रायपुर में होने वाला सीरीज चौथे मुकाबले को अगर टीम इंडिया जीत लेती है, तो सीरीज पर अपना कब्जा कर लेगी. इसके साथ ही सबसे ज्यादा टी20 जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी टीम इंडिया अपने नाम कर लेगी.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज करने वाली टीमें
135 जीत- टीम इंडिया (212 मैच)
135 जीत- पाकिस्तान (226 मैच)
102 जीत- न्यूजीलैंड (200 मैच)
95 जीत- साउथ अफ्रीका (171 मैच)
95 जीत- ऑस्ट्रेलिया (180 मैच)
हेड टू हेड आंकड़े
बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच अब तक 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते हैं. 1 मैच का कोई परिणाम नहीं निकला है. भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमों के बीच अब तक 13 मैच खेले गए हैं. इनमें से टीम इंडिया ने 8 मुकाबले जीते हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों में जीत दर्ज की है.
इस सीरीज का अंतिम मुकाबला 3 दिसंबर को खेला जाएगा. हाल ही में ऑस्ट्रलिया ने वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को हराकर छठा खिताब जीता था. ऐसे में टीम इंडिया के लिए यह सीरीज आसान नहीं होगी.
मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही हैं. पहले 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में आराम करने वाले श्रेयस अय्यर आखिरी 2 मुकाबलों के लिए टीम से जुड़ गए हैं. श्रेयस अय्यर के आने से टीम इंडिया का मध्यक्रम बल्लेबाजी और भी ज्यादा मजबूत नजर आएगी. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर ने कई धमाकेदार पारियां भी खेली थीं.