IND vs AUS 4th T20: सूर्यकुमार यादव इस मामले में ग्लेन मैक्सवेल को छोड़ देंगे पीछे, बस चौथे T20 मैच में करना होगा ये काम
बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का एक नया ही रूप देखने को मिलता है. सूर्यकुमार यादव के पास हर वो ब्राम्हात्र मौजूद है, जिससे वह विरोधी टीम को धराशायी कर सक सकते हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्काई ने बल्लेबाजी की एक नई कहानी बनाई है. सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए साल 2021 में टी20 में डेब्यू किया था.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला शुक्रवार यानी 1 दिसंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अबतक उम्दा प्रदर्शन किया है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में ही टीम इंडिया ने शुरुआती दो मुकाबलों में जीत दर्ज की थीं, लेकिन तीसरे मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. चौथे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. IND vs AUS 4th T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में इन दिग्गज खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें, अपने प्रदर्शन से मचा सकते हैं कोहराम
ग्लेन मैक्सवेल हो सकते हैं पीछे
टीम इंडिया के घातक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मुकाबले में 80 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे मैच में स्काई ने 19 रन और तीसरे मैच में 39 रन बनाए थे. सूर्यकुमार यादव शानदार लय में नजर आ रहे हैं और फैंस को चौथे टी20 मुकाबले में भी सूर्यकुमार से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. सूर्याकुमार यादव ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के 56 मैचों में 112 छक्के लगाए हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 115 छक्के लगाए हैं.अगर चौथे टी20 मैच में सूर्याकुमार यादव चार छक्के और लगा देते हैं तो वह ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ सकते हैं.
टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जड़ चुके हैं तीन शतक
बता दें कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव का एक नया ही रूप देखने को मिलता है. सूर्यकुमार यादव के पास हर वो ब्राम्हात्र मौजूद है, जिससे वह विरोधी टीम को धराशायी कर सक सकते हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्काई ने बल्लेबाजी की एक नई कहानी बनाई है. सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए साल 2021 में टी20 में डेब्यू किया था. अभी तक सूर्यकुमार यादव ने टीम इंडिया के लिए 56 टी20 मैचों में 1979 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक जड़ें है.
मौजूदा सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे चल रही हैं. पहले 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में आराम करने वाले श्रेयस अय्यर आखिरी 2 मुकाबलों के लिए टीम से जुड़ गए हैं. श्रेयस अय्यर के आने से टीम इंडिया का मध्यक्रम बल्लेबाजी और भी ज्यादा मजबूत नजर आएगी. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में श्रेयस अय्यर ने कई धमाकेदार पारियां भी खेली थीं.