IND vs AUS 4th T20I: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का तीसरा मुकाबला मंगलवार को खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पांच विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टी20 मुकाबला शुक्रवार यानी 1 दिसंबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल, ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं. अक्षर पटेल और ऋतुराज गायकवाड़ का प्लेइंग इलेवन में खेलना लगभग तय माना जा रहा है.Team India: टीम इंडिया ने टेस्ट, वनडे और टी20 में मचाया कोहराम, सबसे बड़े तारगेट को आसानी से किया हासिल, यहां देखें तीनों फॉरमेट की शानदार जीत
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टी20 क्रिकेट में 29 मैच खेले घए हैं, जिनमें टीम इंडिया ने 17 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने 11 मैच जीते हैं, जबकि एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला हैं. टीम इंडिया ने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 टी20 मैच खेले हैं, जिनमें से टीम इंडिया ने 8 मुकाबले जीते हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 5 मैच जीत मिली हैं.
इन दिग्गजों पर होगी सबकी निगाहें
सूर्यकुमार यादव: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में सूर्यकुमार को टीम का कप्तान बनाया गया हैं. पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने मैच जिताऊ पारी खेली थीं. वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव का बल्ला कुछ खास नहीं किया. ऐसे में टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को रन बनाना पड़ेगा.
ईशान किशन: टीम इंडिया के स्टार सलामी बल्लेबाज ईशान किशन का बल्ला इस साल जमकर आग उगल रहा है. पहले टी20 मुकाबले में ईशान किशन ने शानदार पारी खेली थीं. वर्ल्ड कप में ईशान किशन को ज्यादा मौका नहीं मिला. ईशान किशन के लिए ते सीरीज काफी अहम बताया जा रहा हैं.
अक्षर पटेल: टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर अक्षर पटेल पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. अक्षर पटेल चोटिल होने की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे. अक्षर पटेल पर टीम की जिम्मेदारी होगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्षर पटेल अक्सर कोहराम मचाते हैं.