IND vs AUS 3rd Test: टेस्ट में उमेश यादव ने की विराट कोहली के इस रिकॉर्ड की बराबरी, युवराज सिंह समेत कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे

इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में दो छक्के जड़ते के साथ ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली की बराबरी कर ली है. उमेश यादव ने पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह को भी पीछे छोड़ दिया हैं.

उमेश यादव (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला इंदौर (Indore) के होलकर क्रिकेट स्टेडियम (Holkar Cricket Stadium) में खेला जाएगा. टीम इंडिया मौजूदा टेस्ट सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर चुकी है. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया सिर्फ 109 रनों पर सिमट गई. वहीं इसके जवाब में बल्लेबाजी करने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक 156 रन बना कर टीम इंडिया पर 47 रनों की लीड ले चुकी है.

पहले दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने बल्ले से 13 गेंदों पर 2 छक्कों की मदद से 17 रन की तेज पारी खेली. उमेश यादव की यह पारी उनके लिए बहुत खास रही क्योंकि उन्होंने विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. IND vs AUS 3rd Test: तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड, आर अश्विन-रविंद्र जडेजा पर होगी सबकी निगाहें

वहीं, टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज युवराज सिंह और पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया हैं. उमेश के दो छक्के लगाते के साथ ही उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 24 छक्के हो गए. भारत के लिए इतने ही छक्के विराट कोहली ने भी टेस्ट में लगाए हैं. वहीं युवराज सिंह और रवि शास्त्री के नाम क्रमश: 22-22 छक्के दर्ज हैं.

बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के तीसरे टेस्ट में टीम इंडिया के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड भी बना ली. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया महज 33.2 ओवर ही बल्लेबाजी कर सकी. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. यह घरेलू मैदानों पर टेस्ट मैचों के इतिहास में पहली पारी में टीम इंडिया द्वारा खेले गए चौथे सबसे कम ओवर थे.

वहीं इसके अलावा टीम इंडिया महज 109 रनों पर सिमट गई. यह टीम इंडिया का अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा सबसे कम स्कोर है. इंदौर में दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. टीम इंडिया ने सरप्राइज देते हुए मोहम्मद सिराज के साथ दूसरे दिन के खेल की शुरुआत की है.

रविंद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी से कप्तान रोहित शर्मा को बड़ी उम्मीदें होंगी. अभी तक चारों विकेट रविंद्र जडेजा ही लेने में कामयाब रहे हैं. टीम इंडिया को मैच में वापसी करनी हैं, तो ऑस्ट्रेलिया को जल्द से जल्द आउट करना होगा.

Share Now

संबंधित खबरें

\