Ind vs Aus 3rd Test: तीसरे टेस्ट से पहले ये 2 घातक हथियार भारतीय बेड़े में शामिल, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की आ सकती है शामत
तेज गेंदबाज उमेश यादव के चोटिल होने के बाद आस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले आखिरी के दो टेस्ट मैचों के लिए टी.नटराजन को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी.
मेलबर्न, 1 जनवरी: तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) के चोटिल होने के बाद आस्ट्रेलिया (Australia) के साथ खेले जाने वाले आखिरी के दो टेस्ट मैचों के लिए टी.नटराजन (T. Natarajan) को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. बीसीसीआई ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी. बीसीसीआई ने साथ ही बताया है कि एडिलेड (Adelaide) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में चोटिल हुए मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) के स्थान पर शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) को टीम में जोड़ा गया है. उमेश को मेलबर्न (Melbourne) क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में गेंदबाजी करने के दौरान पिंडली में चोट लग गई थी. वह लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर गए थे.
बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "उमेश यादव को दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन बाई पिंडली में चोट लगी थी. उनका बाद में स्कैन किया गया था. बाकी के दो मैचों के लिए तेज गेंदबाज पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाएंगे और इसलिए वह सीरीज से बाहर हो गए हैं."
बयान में कहा गया है, "अखिल भारतीय सीनियर चयनसमिति ने यादव की जगह टी.नटराजन को टीम में शामिल किया है. बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच से पहले शार्दूल ठाकुर को भी टीम में मोहम्मद शमी की जगह शामिल किया गया था. शमी और यादव चोट से उबरने के लिए बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) का रूख करेंगे." ठाकुर और नटराजन नेट गेंदबाज के दौर पर आस्ट्रेलिया गए थे.