Ind vs Aus 3rd Test: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मैदान में नई चाल, इस तरह फंसा रहे हैं भारतीय खिलाड़ियों को, देखें वीडियो
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम के कुछ खिलाड़ियों को भारतीय बल्लेबाजों का ध्यान भंग करते हुए देखा जा रहा है. दरअसल सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन जब भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा मैदान पर आए तो काफी अजीबो गरीब चीज देखने को मिली.
Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम के कुछ खिलाड़ियों को भारतीय बल्लेबाजों का ध्यान भंग करते हुए देखा जा रहा है. दरअसल सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन जब भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा मैदान पर आए तो काफी अजीबो गरीब चीज देखने को मिली.
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान अक्सर नोकझोंक देखी जाती है, लेकिन इस बार मेजबान टीम के खिलाड़ी भारतीय खिलाड़ियों का ध्यान कुछ अलग तरीके से ही भटका रहे हैं. मैच के दौरान फील्डिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्नस लाबुशेन सिडनी टेस्ट के दूसरे लगातार रोहित शर्मा और शुभमन गिल से सवाल पूछते नजर आए. ऐसा एकबार नहीं हुआ. लाबुशेन ने भारतीय ओपनरों को परेशान करने के लिए कई बार सवाल किए.
ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क जब गेंदबाजी कर रहे थे उस वक्त शॉर्ट लेग पर खड़े मार्नस लाबुशेन ने गिल से सवाल किया कि, 'आपका फेवरेट प्लेयर कौन है?' इसके पश्चात् गिल ने उनका जवाब देते हुए कहा, 'आपको मैच के बाद इस सवाल का जवाब दूंगा.' लाबुशेन ने फिर सवाल किया, 'क्या वह सचिन तेंदुलकर हैं या आपको विराट कोहली? लगता है विराट कोहली.'
मैच के दौरान मार्नस लाबुशेन रोहित शर्मा का भी ध्यान भंग करते हुए नजर आए. लाबुशेन ने शर्मा से पूछा, 'आपने क्वारंटीन में क्या किया था?' लेकिन चतुर शर्मा ने लाबुशेन के इस सवाल का जवाब देना उचित नहीं समझा और वो लाबुशेन को नजरअंदाज करते हुए नजर आए.