Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी तीसरे टेस्ट मुकाबले में चोटिल हुए ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को भी स्कैन के लिए अस्पताल भेजा गया है. इससे पहले विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तुरंत स्कैन के लिए अस्पताल रवाना किया गया था. पंत जहां पैट कमिंस (Pat Cummins) की तेज रफ्तार से आ रही शॉट बॉल को पुल करने में घायल हुए हुए, वहीं जडेजा मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) की सेम गेंद को रोकने के प्रयास में चोटिल हुए.
बता दें कि रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में जहां 18 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 62 रन खर्च कर टीम के लिए सर्वाधिक चार सफलता प्राप्त की. वहीं टीम के लिए बल्लेबाजी के दौरान निचले क्रम में नाबाद 28 रनों की महत्वपूर्ण पारी भी खेली. ऐसे में अगर जडेजा की चोट गंभीर हुई तो यह टीम इंडिया के लिए बहुत बड़ी मुश्किल हो जाएगी.
Another blow for India!
Ravindra Jadeja, who suffered a blow to his left thumb while batting, has been taken for scans.#AUSvIND pic.twitter.com/jPUlF7HddY
— ICC (@ICC) January 9, 2021
गौरतलब हो कि मैच के दौरान युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के नाम आज एक खास रिकॉर्ड जुड़ा है. पंत ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में लगातार नौ पारियों में 25 से ज्यादा का स्कोर करने वाले पहले विदेशी बल्लेबाज बन गए हैं.
ऋषभ पंत से पहले ऑस्ट्रेलिया में लगातार आठ इनिंग्स में 25 से ज्यादा का स्कोर बनाने का रिकॉर्ड विव रिचर्ड्स और वॉली हैमंड के नाम था. इन दोनों खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए लगातार आठ पारियों में 25 से अधिक रन बनाए थे.