Ind vs Aus 3rd Test Day 5: क्रिकेट को एक बार फिर शर्मसार करते नजर आए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, वीडियो देख आग बबूला हो जाएंगे आप

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का लंच घोषित हो गया है. टीम इंडिया ने लंच तक तीन विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए हैं.

सिडनी टेस्ट (Photo Credits: Twitter)

Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा तीसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन का लंच घोषित हो गया है. टीम इंडिया ने लंच तक तीन विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए हैं. टीम के लिए युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 97 गेंद में आठ चौके एवं तीन छक्के की मदद से 73 और मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 147 गेंद में पांच चौके की मदद से 41 रन बनाकर नाबाद हैं. टीम इंडिया को सिडनी टेस्ट जीतने के लिए अब भी 201 रनों की जरूरत है.

इससे पहले मैदान में ड्रिंक्स के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को विकेट पर छेड़छाड़ करते हुए देखा गया. दरअसल ड्रिंक्स के दौरान जब भारतीय बल्लेबाज विकेट से दूर थे उस वक्त एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को विकेट पर टहलते हुए देखा गया. यही नहीं मेजबान टीम के खिलाड़ी को भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत द्वारा विकेट के बीच बनाए गए गार्ड को मिटाकर उसकी जगह अपोजिट साइड में गार्ड बनाते हुए भी देखा गया. लेकिन पंत जब वापस मैदान में बल्लेबाजी करने के लिए आए तो उन्होंने मेजबान टीम की चाल पहले ही भांप ली. उन्होंने अपने गार्ड को फिर से ठीक किया और उसके बाद बल्लेबाजी करनी शुरू की.

यह भी पढ़ें- Sydney Test Racial Abuse Row: ऑस्ट्रेलिया में उत्पाती दर्शकों का यह वीडियो देख खौल उठेगा खून, देखें किस तरह मोहम्मद सिराज का बना रहे हैं मजाक

बता दें कि ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा की विकेट के बीच तालमेल देख एक बार फिर टीम इंडिया की जीत की संभावनाएं बढ़ने लगी हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच शतकीय साझेदारी भी हो चूकी है. टीम के पास अब भी सात विकेट शेष हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

IND vs NZ 3rd ODI 2026, Indore Weather, Rain Forecast: इंदौर में बारिश बनेगी विलेन या फैंस उठाएंगे पूरे मैच का लुफ्त, मुकाबले से पहले जानें मौसम का हाल

India vs New Zealand 3rd ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 3rd ODI Match Date And Time: कब और कितने बजे से खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मुकाबला? इस स्टेडियम में भिड़ेंगी दोनों टीमें, यहां जानें वेन्यू समेत मैच से जुड़ी सभी जानकारी

\