IND vs AUS 3rd Test 2021: ड्रा के बाद सिडनी के मैदान पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने भरी हुंकार, देखें सीना चौड़ा कर देने वाली तस्वीरें
मेजबान टीम द्वारा दिए गए 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम आखिरी दिन पांच विकेट के नुकसान पर 334 रन ही बना सकी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रा (Draw) हो गया है. इस ड्रा के बाद हर तरफ टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ हो रही है. आज के दिन ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन ने ऐसी बल्लेबाजी की कंगारुओं के पसीने छूट गए. नतीजा ये हुआ कि जिस मैच के बारे ये कहा जा रहा था कि वो आसानी से जीत सकते हैं. उसे बल्लेबाजों ने ड्रा करवा दिया. पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम आज के दिन महज 3 विकेट ही झटक सकी. मैच के ड्रा होने के बाद सिडनी के मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों का जोश देखते ही बन रहा था. इस मैच की कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
रविन्द्र जडेजा से लेकर शुभमन गिल तक तमाम खिलाड़ियों ने ट्विटर पर मैच के दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं. जिसे देखने के बाद सालों साल तक भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा रहेगा. यह भी पढ़े: Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का तोड़ा गुमान, ख़ुशी से झूम उठे सचिन-लक्ष्मण समेत दिग्गज
मयंक अग्रवाल
नवदीप सैनी
आर अश्विन
ऋषभ पंत
शुभमन गिल
अजिंक्य रहाणे
बीसीसीआई
आपको बता दे कि मेजबान टीम द्वारा दिए गए 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम आखिरी दिन पांच विकेट के नुकसान पर 334 रन ही बना सकी. भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने 161 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके की मदद से नाबाद 23 रन की जुझारू पारी खेली. इस दौरान मैदान में अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी उनका भरपूर साथ दिया. अश्विन ने दूसरी पारी में 128 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली.