Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया का तोड़ा गुमान, ख़ुशी से झूम उठे सचिन-लक्ष्मण समेत दिग्गज
हनुमा विहारी (Photo Credit: PTI)

Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला गया तीसरा टेस्ट मुकाबला ड्रा हो गया है. मेजबान टीम द्वारा दिए गए 407 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम आखिरी दिन पांच विकेट के नुकसान पर 334 रन ही बना सकी. हालांकि एक बार हार की तरफ बढ़ती टीम इंडिया के लिए यह परिणाम सुकून भरा है. भारतीय टीम के लिए दूसरी पारी में मध्यक्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने 161 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके की मदद से नाबाद 23 रन की जुझारू पारी खेली. इस दौरान मैदान में अनुभवी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी उनका भरपूर साथ दिया. अश्विन ने दूसरी पारी में 128 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके की मदद से नाबाद 39 रन की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के इस शानदार प्रयास की क्रिकेट जगत में खूब प्रशंसा हो रही है. पढ़े कुछ Tweets

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar):

मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif):

वसीम जाफर (Wasim Jaffer):

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag):

वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman):

 

बता दें कि सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार बल्लेबाजी के लिए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को 'मैन ऑफ द मैच; दिया गया है. स्मिथ ने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में 131 रन की शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 167 गेंद में आठ चौके एवं एक छक्के की मदद से 81 रन की अर्धशतकीय पारी खेली.