Ind vs Aus 3rd T20 2020: विराट कोहली ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया में T20, वनडे और टेस्ट सीरीज जीतने वाले बने पहले भारतीय कप्तान

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए तीन मैचों की T20 श्रृंखला में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्त देते हुए T20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया में मिली इस शानदार जीत के साथ ही भारत के कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में T20, वनडे और टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI)

Ind vs Aus 3rd T20 2020: टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) में खेले गए तीन मैचों की T20 श्रृंखला में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से शिकस्त देते हुए T20 सीरीज को अपने नाम कर लिया है. ऑस्ट्रेलिया में मिली इस शानदार जीत के साथ ही भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया में T20, वनडे और टेस्ट सीरीज जीतने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं. कोहली ने अपनी अगुवाई में साल 2018-19 में टेस्ट सीरीज, 2019 में वनडे और अब साल 2020 में T20 सीरीज पर कब्जा जमाया है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में तीनों फॉर्मेट में जीत हासिल करने के मामले में विराट कोहली विश्व के दूसरे कप्तान भी बन गए हैं. कोहली से पहले पूर्व अफ्रीकी स्टार कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf du Plessis) ने यह इतिहास रचा था. डू प्लेसी ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को अपनी अगुवाई में साल 2016-17 में टेस्ट सीरीज, साल 2018 में वनडे और इसी साल T20 सीरीज जिताई थी.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd T20 2020: भारत ने T20 सीरीज पर जमाया कब्जा, मैच के दौरान बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड

गौरतलब हो कि विराट कोहली ने आज 61 गेंद में 85 रन की आतिशी पारी खेली. कोहली ने अपनी इस शानदार अर्धशतकीय पारी के दौरान चार चौके और तीन छक्के लगाए. इसके साथ ही वो इस फार्मेट 25 में अर्धशतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली के बाद देश के लिए सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित ने 21 अर्धशतक लगाए हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India vs New Zealand ODI Stats: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड का प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़ें

India vs New Zealand 1st ODI Match Preview: कल टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

India vs New Zealand 1st ODI Match Stats And Preview: पहले वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज में बढ़त हासिल करना चाहेगी टीम इंडिया, मैच से पहले जानें स्टैट्स एंड प्रीव्यू

How To Watch India vs New Zealand 1st ODI Match Live Streaming In India: कल खेला जाएगा टीम इंडिया बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

\