Ind vs Aus 3rd T20 2020: भारत ने T20 सीरीज पर जमाया कब्जा, मैच के दौरान बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आज सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रनों से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज को 1-2 से समाप्त किया है. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी.

टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Mayank Agarwal)

Ind vs Aus 3rd T20 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच आज सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रनों से शिकस्त देते हुए तीन मैचों की T20 सीरीज को 1-2 से समाप्त किया है. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 187 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना सकी. टीम के लिए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 61 गेंद में 85 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. मैच के दौरान कई प्रमुख रिकॉर्ड बनें, जो इस प्रकार हैं-

- भारत के लिए T20 क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले कप्तान विराट कोहली चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. कोहली के नाम T20 क्रिकेट में अब 300 छक्के दर्ज हैं.

- ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर खिलाड़ी मैथ्यू वेड ने आज 80 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. बता दें कि T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी यह अबतक की सर्वश्रेष्ठ पारी है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd T20 2020: भारत को तीसरे T20 मुकाबले में 12 रन से मिली शिकस्त, सीरीज पर 2-1 से जमाया कब्जा

- इसके अलावा इस अर्धशतकीय पारी के साथ ही वेड ऑस्ट्रेलिया के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन अर्धशतक लगाए हैं.

- वेड भारत के खिलाफ बतौर विकेटकीपर खिलाड़ी के रूप में सर्वाधिक बड़ी पारी खेलने के मामले में तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने आज 80 रन की पारी खेली. भारत के खिलाफ बतौर विकेटकीपर खिलाड़ी के रूप में पूर्व कीवी खिलाड़ी खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम ने 91 और साइफर्ट ने 84 रन बनाए हैं.

- सिडनी में शानदार अर्धशतकीय पारी के साथ ही विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में तीन हजार रन बनाने वाले दुसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में 3000 से अधिक रन बनाए हैं.

- T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में आज ग्लेन मैक्सवेल ने पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि मैक्सवेल के नाम अब T20 क्रिकेट में 1687 रन दर्ज हो गए हैं, वहीं आजम ने 1681 रन बनाए हैं.

- इसके अलावा भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने आज T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कीवी कप्तान केन विलियमसन को पीछे छोड़ा है. विलियमसन ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 1665 रन बनाए हैं, वहीं धवन के नाम 1669 रन दर्ज हो गए हैं.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd T20 2020: संजू सैमसन के इस क्षेत्ररक्षण को देख आप भी हो जाएंगे उनके फैन, देखें तस्वीर

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई युवा फिरकी गेंदबाज मिशेल स्वेपसन (Mitchell Swepson) को शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया है. स्वेपसन ने आज के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों के स्पेल में महज 23 रन खर्च करते हुए सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. स्वेपसन ने शिखर धवन, संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर को अपना शिकार बनाया.

Share Now

\