Ind vs Aus 3rd T20 2020: सिडनी में विराट कोहली की ये बड़ी गलती टीम इंडिया को पड़ी भारी

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीन मैचों की T20 श्रृंखला को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही विराट कंपनी ने वनडे सीरीज में मिली हार का बदला भी मेजबान टीम से ले लिया है. मेजबान टीम ने भारत को वनडे सीरीज में जहां 2-1 से शिकस्त दी थी.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/Virat Kohli)

Ind vs Aus 3rd T20 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेले गए तीन मैचों की T20 श्रृंखला को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है. इसके साथ ही विराट कंपनी ने वनडे सीरीज में मिली हार का बदला भी मेजबान टीम से ले लिया है. मेजबान टीम ने भारत को वनडे सीरीज में जहां 2-1 से शिकस्त दी थी. वहीं भारतीय टीम ने भी मेजबान टीम को T20 सीरीज में 2-1 से हराया है. बात करें आज के मुकाबले के बारे में तो ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 12 रनों से शिकस्त दी. मेजबान टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए विकेटकीपर खिलाड़ी मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने 53 गेंद में 80 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. वेड ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान सात चौके और दो छक्के लगाए.

बता दें कि मैच के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli ) के पास मैथ्यू वेड को आउट करने का सुनहरा मौका था, लेकिन वह समय रहते डीआरएस (DRS) नहीं ले पाए जिसकी वजह से मैदानी अंपायरों ने वेड को आउट नहीं करार दिया.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd T20 2020: भारत ने T20 सीरीज पर जमाया कब्जा, मैच के दौरान बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड

टीम इंडिया के लिए यह सुनहरा मौका 11वें ओवर में आया. टीम के लिए 11वां ओवर युवा तेज गेंदबाज टी. नटराजन डाल रहे थे. नटराजन की सटीक गेंद वेड के पैरों से टकराई, लेकिन खिलाड़ियों द्वारा ज्यादा उत्सुकता नहीं दिखाने से कप्तान कोहली भी सहमत नहीं दिखे, लेकिन कुछ देर बाद ही कोहली को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने रीव्यू लेने का फैसला लिया.

हालांकि कोहली ने जब डीआरएस लेने का फैसला किया तब तक 15 सेकंड की समय सीमा बीत चुकी थी और स्क्रीन पर बल्लेबाज द्वारा रीप्ले शॉट दिखाया जा रहा था. अब जबकि कोहली ने समय से रिव्यू लेने का फैसला नहीं लिया था, इसलिए मैदानी अंपायरों ने कोहली के इस अनुरोध को ठुकरा दिया.

Share Now

संबंधित खबरें

SA vs PAK, 3rd ODI Match 2024 Scorecard: तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 309 रनों की टारगेट, सईम अय्यूब ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Full Highlights: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से रौंदा, रेणुका ठाकुर सिंह ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें मैच का हाइलाइट्स

NZ W vs AUS W, 3rd ODI Match 2024 Key Players To Watch Out: तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगी कांटे की टक्कर, इन धुरंधर खिलाड़ियों पर होगी सबकी निगाहें

IND W vs WI W, 1st ODI Match 2024 Scorecard: पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 211 रनों से दी करारी शिकस्त, स्मृति मंधाना के बाद रेणुका ठाकुर सिंह ने मचाया कोहराम; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

\