IND vs AUS 3rd ODI Playing XI: निर्णायक मुकाबले में इन धुरंधरों के साथ मैदान में उतर सकती हैं टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
India vs Australia 3rd ODI: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और निर्णायक मुकाबला कल यानी 22 मार्च को खेला जाएगा. यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में भी टीम इंडिया एक बड़ा बदलाव कर सकती है.
मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) का वनडे सीरीज (ODI Series) बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. तीन वनडे मैचों की सीरीज में दोनों टीमों ने एक-एक मुकबला जीतकर सीरीज बराबर कर दिया है. सीरीज का आखिरी मुकाबला कल यानी 22 मार्च को चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. टीम इंडिया इस मुकाबले में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टीम एक बड़ा बदलाव कर सकती है.
टीम में युवा विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जगह आलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन को दूसरे वनडे मैच में टीम से बाहर बैठा दिया गया था. पहले मुकाबले में ईशान किशन 8 गेंद पर महज तीन रन बनाकर वापस लौट गए थे. IND vs AUS 3rd ODI: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, सालों बाद ध्वस्त हो सकता हैं एमएस धोनी का ये अनोखा रिकॉर्ड
लगातार शून्य पर आउट हुए सूर्याकुमार यादव
बता दें कि टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज सूर्यकुमार को तीसरे और निर्णायक मुकाबले में बाहर बैठना पड़ सकता है. सीरीज के शुरुआती दो मैचों में सूर्यकुमार यादव का बल्ला पूरी तरह खामोश था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में सूर्या एक गेंद का सामना किए और बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए. मिचेल स्टार्क ने सूर्यकुमार को अपना शिकार बनाया.
इसी तरह दूसरे वनडे में भी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्या ने एक गेंद खेली और बिना खाता खोले आउट हो गए. इस बार भी सूर्याकुमार यादव को मिचेल स्टार्क ने अपना शिकार बनाया. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. तीसरे वनडे में टीम को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, नाथन एलिस, मिशेल स्टार्क, एडम जम्पा.