Ind vs Aus 3rd ODI 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच कैनबरा (Canberra) स्थित मनुका ओवल (Manuka Oval) मैदान में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने जहां नाबाद 92 रन की सर्वाधिक अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं रविंद्र जडेजा और कप्तान विराट कोहली ने भी अर्धशतक लगाए. जडेजा ने 50 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 66 और कप्तान विराट कोहली ने 78 गेंद में पांच चौके की मदद से 63 रन बनाए.
बता दें कि जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की गेंद पर आज आउट होते ही हर साल विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से निकलने वाला वनडे सेंचुरी का सिलसिला भी थम गया है. कोहली के बल्ले से वनडे फॉर्मेट में इस साल एक भी शतक नहीं निकला. कोहली ने टीम इंडिया के लिए वनडे में साल 2008 में डेब्यू किया था. कोहली के बल्ले से इस साल एक भी शतक नहीं निकले, लेकिन इसके बाद उन्होंने देश के लिए इस फॉर्मेट में हर साल लगातार शतक लगाए.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd ODI 2020: विराट कोहली ने रचा इतिहास, 12 हजार रन बनाने वाले भारत के बनें दुसरे खिलाड़ी
गौरतलब हो कि कोहली ने इस साल कुल नौ वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं, लेकिन उनके बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. कोहली का साल 2020 में वनडे फॉर्मेट में सर्वाधिक स्कोर 89 रन है.
बात करें कोहली के वनडे क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक इस फॉर्मेट में 251 मैच खेलते हुए 242 पारियों में 12040 रन बनाए हैं. वनडे में कोहली के नाम 43 शतक और 60 अर्धशतक दर्ज है.