Ind vs Aus 3rd ODI 2020: ओवल में हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा की आतिशी बल्लेबाजी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 303 रन का लक्ष्य

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा स्थित मनुका ओवल मैदान में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए हैं. टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने 76 गेंद में 92 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.

हार्दिक पांड्या (Photo Credits: Twitter/BCCI)

Ind vs Aus 3rd ODI 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच कैनबरा (Canberra) स्थित मनुका ओवल (Manuka Oval) मैदान में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 302 रन बनाए हैं. टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने  76 गेंद में 92 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. पांड्या ने अपनी इस शानदार पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया.

टीम के लिए आज पारी की शुरुआत शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने की. दोनों खिलाड़ियों ने संभलकर खेलते हुए 5.5 ओवर में 26 रन की साझेदारी की, लेकिन इसी स्कोर पर धवन 27 गेंद में दो चौके की मदद से 16 रन बनाकर सीन एबॉट (Sean Abbott) का शिकार बनें. धवन का कैच एश्टन एगर ने पकड़ा.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd ODI 2020: यॉर्कर स्‍पेशलिस्‍ट T. Natarajan ने किया वनडे में डेब्यू, यहां पढ़ें कैसा रहा है उनका अबतक का क्रिकेट करियर

इन खिलाड़ियों के अलावा टीम इंडिया के लिए दुसरे सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 39 गेंद में तीन चौके और एक छक्का की मदद से 33, कप्तान विराट कोहली ने 78 गेंद में पांच चौके की मदद से 63, श्रेयस अय्यर ने 21 गेंद में दो चौके की मदद से 19, विकेटकीपर खिलाड़ी केएल राहुल ने 11 गेंद में पांच और रविंद्र जडेजा ने 50 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 66 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली.

ऑस्ट्रेलिया के लिए फिरकी गेंदबाज एश्टन एगर ने 10 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 44 रन खर्च कर सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. एगर के अलावा मेजबान टीम के लिए सीन एबॉट, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाया.

Share Now

संबंधित खबरें

\