Ind vs Aus 3rd Day 3: सिडनी टेस्ट पर भारत की पकड़ मजबूत, लंच तक बनाए 180/4

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के लंच तक भारतीय टीम ने पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं. मेहमान टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 158 रन पीछे है.

चेतेश्वर पुजारा (Photo Credits: Twitter)

Ind vs Aus 3rd Test Match 2021: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच सिडनी (Sydney) स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के लंच तक भारतीय टीम ने पहली पारी में चार विकेट के नुकसान पर 180 रन बना लिए हैं. मेहमान टीम अब भी ऑस्ट्रेलिया से पहली पारी के आधार पर 158 रन पीछे है. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा 144 गेंद में चार चौके की मदद से 42 और विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत 45 गेंद में तीन चौके की मदद से 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.

बता दें कि तीसरे दिन की शुरुआत टीम इंडिया ने 96/2 से की. टीम के लिए कल के नाबाद बल्लेबाज कप्तान अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा पारी को आगे बढ़ाने के लिए मैदान में उतरे. टीम को तीसरे दिन का पहला झटका कप्तान रहाणे के रूप में लगा. रहाणे टीम के कुल स्कोर 117 रन पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारतीय कप्तान ने अपनी इस पारी के दौरान 70 गेंदों का सामना करते हुए एक चौका और एक छक्का लगाया.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 3rd Test: ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मैदान में नई चाल, इस तरह फंसा रहे हैं भारतीय खिलाड़ियों को, देखें वीडियो

भारतीय टीम को तीसरे दिन का दूसरा झटका हनुमा विहारी के रूप में लगा. विहारी मैदान में संभलकर खेलते हुए नजर आ रहे थे, लेकिन सिंगल चुराने के चक्कर में वह जोश हेजलवुड का शिकार बनें. हेजलवुड ने उन्हें शानदार थ्रो पर रन आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया.

मेजबान टीम के लिए अबतक सिडनी टेस्ट में पैट कमिंस ने दो और जोश हेजलवुड ने एक विकेट चटकाए हैं. मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, कैमरून ग्रीन और मार्नस लाबुशैन को अबतक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है.

Share Now

\