IND vs AUS, 2nd Test: यशस्वी जायसवाल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का 14 साल पुराना रिकॉर्ड; यहां देखें आकंड़ें
बता दें कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस साल अभी तीन और टेस्ट मैच खेलेंगे. इस दौरान यशस्वी जायसवाल बड़ी आसानी के साथ सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं. जिसमें एडिलेड टेस्ट के अलावा गाबा और मेलबर्न टेस्ट भी शामिल है. सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में 78.1 की औसत से टेस्ट क्रिकेट में 1562 रन बनाए थे.
Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, Border-Gavaskar Trophy 2024-25: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला छह दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला एडिलेड के (Adelaide) एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा. पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 295 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. ऐसे में टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ हैं. IND vs AUS, Adelaide Oval Test: यशस्वी जायसवाल बना सकते हैं अनोखा रिकॉर्ड, बस इतना करते ही इस मामले में जो रूट को छोड़ देंगे पीछे
पहले मुकाबले में मिली शानदार जीत में युवा विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का रोल काफी अहम था. यशस्वी जायसवाल ने पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 161 रनों की पारी खेली थी. जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विशाल लक्ष्य रखा था. इसी बीच यशस्वी जायसवाल एक महारिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए हैं. 14 सालों के बाद कोई बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का खास रिकॉर्ड तोड़ सकता है.
यशस्वी जायसवाल तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये रिकॉर्ड
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के पास महान सचिन तेंदुलकर के एक रिकॉर्ड को तोड़ने का सुनहरा मौका है. इस साल यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस साल यशस्वी जायसवाल ने 23 पारियों में 58.18 की औसत से 1280 रन बनाए हैं. यशस्वी जायसवाल के नाम इस दौरान 7 अर्धशतक और 3 शतक भी दर्ज हैं. यशस्वी जायसवाल इस साल और 263 रन बना देते हैं तो वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. यह रिकॉर्ड अभी सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में 23 पारियों में 1562 रन बनाए थे.
टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर - 1562 रन (साल 2010)
वीरेंद्र सहवाग - 1462 रन (साल 2008)
वीरेंद्र सहवाग - 1422 रन (साल 2010)
सुनील गावस्कर - 1407 रन (साल 1979)
सचिन तेंदुलकर - 1392 रन (साल 2002)
गुंडप्पा विश्वनाथ - 1388 रन (साल 1979)
राहुल द्रविड़ - 1357 रन (साल 2002)
विराट कोहली - 1322 रन (साल 2018)
सुनील गावस्कर - 1310 रन (साल 1983)
यशस्वी जायसवाल - 1280 रन (साल 2024)
इस साल यशस्वी जायसवाल खेलेंगे तीन और टेस्ट
बता दें कि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस साल अभी तीन और टेस्ट मैच खेलेंगे. इस दौरान यशस्वी जायसवाल बड़ी आसानी के साथ सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं. जिसमें एडिलेड टेस्ट के अलावा गाबा और मेलबर्न टेस्ट भी शामिल है. सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में 78.1 की औसत से टेस्ट क्रिकेट में 1562 रन बनाए थे. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने उस साल 5 अर्धशतक के साथ-साथ सात शतक भी जड़ा था. उस साल सचिन तेंदुलकर शानदार के फॉर्म में थे.