IND vs AUS 2nd Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, जानें इस मैदान के ये दिलचस्प फैक्ट्स

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थीं. दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में कल से खेला जाना है. टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया सीरीज (Photo Credits: News24/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का दूसरा मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में कल से खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक 34 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इन सभी मैचों में टीम इंडिया हिस्सा रह चुकी है. टीम इंडिया ने इन 34 में से 13 मैच जीते हैं, जबकि 6 मुकाबलों में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हैं. बाकी मुकाबले ड्रॉ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टीम इंडिया इस मैदान पर 7 मुकाबले खेल चुकी है, जहां उसे तीन में जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है.

पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. नागपुर में भारतीय स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाया और दोनों पारियों में 268 रन पर समेट दिया. इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं. IND vs AUS 2nd Test: दूसरे टेस्ट में भी स्पिन गेंदबाजी बनेगी ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए सिरदर्द, यहां सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लिस्ट टॉप में 8 स्पिनर्स शामिल

बता दें कि टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कल से दिल्ली में खेला जाएगा. वहीं, सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 मार्च से 5 मार्च के बीच इंदौर में और चौथा टेस्ट मैच 9 मार्च से 13 मार्च के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा.

जानें इस मैदान पर 10 दिलचस्प फैक्ट्स:

सर्वाधिक टीम स्कोर: फरवरी 1995 में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया के खिलाफ यहां 8 विकेट खोकर 644 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

सबसे कम टीम स्कोर: नवंबर 1987 में टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 75 रन पर ऑलआउट हो गई थी.

सबसे बड़ी जीत: दिसंबर 1959 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस मैदान पर भारत को पारी और 127 रन से शिकस्त दी थी.

सबसे ज्यादा रन: दिल्ली के इस मैदान पर सचिन तेंदुलकर के नाम 10 मैचों की 19 पारियों में 759 रन दर्ज हैं.

सर्वाधिक पारी: दिसंबर 2017 में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ इस मैदान पर 243 रन की पारी खेली थी.

सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी पारी: फरवरी 1999 में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट चटका दिए थे. इस दौरान उन्होंने महज 74 रन खर्च किए थे.

सबसे ज्यादा शतक: पूर्व भारतीय क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने यहां 8 मैचों की 12 पारियों में 4 शतक जड़े हैं.

सबसे ज्यादा मैच: यहां टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ही आगे हैं. इस मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने 10 टेस्ट मैच खेले हैं.

सबसे ज्यादा विकेट: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले ने यहां 7 मैचों की 14 पारियों में 58 विकेट चटकाए हैं.

सबसे बड़ी साझेदारी: इस मैदान पर दिसंबर 2017 में मुरली विजय और विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 283 रन की साझेदारी की थी.

Share Now

\