IND vs AUS, 2nd Test Stats And Record Preview: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट, एडिलेड भारतीय खिलाड़ी बना सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

दूसरे टेस्ट मैच में रन मशीन विराट कोहली दिग्गज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते है. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरी मैच में 9वां शतक जड़कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामलें में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली थीं.

Team India (Photo: BCCI)

Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team, Border-Gavaskar Trophy 2024-25 Stats Preview And Milestones: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 5 मैचों के टेस्ट सीरीज (Test Series) के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल आज यानी छह दिसंबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला एडिलेड के (Adelaide) एडिलेड ओवल (Adelaide Oval) में भारतीय समयानुसार सुबह साढ़े नौ बजे से खेला जाएगा. पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 295 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. ऐसे में टीम इंडिया का मनोबल काफी बढ़ा हुआ हैं. टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई पैट कमिंस (Pat Cummins) कर रहे हैं. How To Watch Australia vs India 2nd Test 2024 Day 1 Live Streaming In India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच थोड़ी देर में शुरू होगी दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

इस टेस्ट सीरीज का रोमांच पहले मैच में टीम इंडिया की जबरदस्त जीत के बाद और भी बढ़ गया है. टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों से हराया था, जिससे न केवल ऑस्ट्रेलिया बल्कि क्रिकेट जगत को भी हैरान कर दिया. अब इस पिंक-बॉल टेस्ट में टीम इंडिया का आत्मविश्वास ऊंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सामने अपनी बैटिंग को सुधारने की बड़ी चुनौती है.

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस साल बल्लेबाजी को लेकर एक बड़े संकट का सामना किया है, और पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पूरी बैटिंग लाइन-अप बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. ऑस्ट्रेलिया के टॉप चार बल्लेबाजों ने 8 पारियों में मात्र 29 रन बना पाए. इस साल ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का औसत भी 30 से कम है. ऑस्ट्रेलियाकी की बल्लेबाजी औसत इस साल बांगलादेश और वेस्टइंडीज से भी कम रहा है.

पिंक-बॉल टेस्ट मैचों में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 12 पिंक-बॉल टेस्ट खेले हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 11 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि, टीम इंडिया ने अब तक कुल 4 मैच पिंक बॉल से खेले हैं. इस दौरान टीम इंडिया को 3 में जीत और सिर्फ 1 में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया के पास दूसरे टेस्ट में बहुत कुछ हासिल करने के लिए है.

एडिलेड भारतीय खिलाड़ी बना सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड

दूसरे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को पीछे छोड़ देंगे. इसके लिए यशस्वी जायसवाल को ज्यादा कुछ करना भी नहीं है, केवल 50 प्लस की एक पारी खेलनी है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस सीजन में अगर सबसे ज्यादा बार 50 प्लस रन की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया के यशस्वी जायसवाल और इंग्लैंड के जो रूट बराबरी पर हैं. जो रूट ने 36 टेस्ट पारियां इस दौरान खेलकर 12 बार 50 से ज्यादा रन का स्कोर बनाया है, वहीं यशस्वी जायसवाल ने 28 टेस्ट पारियों में ही 12 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं.

दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल एक महारिकॉर्ड तोड़ने के बेहद करीब पहुंच गए हैं. 14 सालों के बाद कोई बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का खास रिकॉर्ड तोड़ सकता है. इस साल यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस साल यशस्वी जायसवाल ने 23 पारियों में 58.18 की औसत से 1280 रन बनाए हैं.यशस्वी जायसवाल इस साल और 263 रन बना देते हैं तो वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. यह रिकॉर्ड अभी सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में 23 पारियों में 1562 रन बनाए थे.

इस टेस्ट में विराट कोहली अपने नाम पांच बड़े रिकॉर्ड कर सकते हैं. एडिलेड में किंग कोहली का रिकॉर्ड भी बेहद ही शानदार रहा है. दूसरे टेस्ट में विराट कोहली की नजर पांच बड़े रिकॉर्ड्स पर होंगी. एडिलेड में 23 रन बनाते ही विराट कोहली पिंक बॉल टेस्ट में 300 रन पूरे कर लेंगे. विराट कोहली यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. इसके साथ ही विराट कोहली अगर दूसरे टेस्ट में अगर 102 रन बनाने में सफल रहते हैं, तो वह एडिलेड के मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विदेशी बल्लेबाज भी बन जाएंगे. इस लिस्ट में विराट कोहली अभी तीसरे नंबर पर काबिज हैं. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास एडिलेड में एक हजार रन पूरा करने का सुनहरा मौका होगा. विराट कोहली ने अभी एडिलेड में 957 रन बटोरे हैं. इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली के पास सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका होगा.

दूसरे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं. एक विकेट के साथ ही जसप्रीत बुमराह एक मामले में दुनिया के पहले गेंदबाज बन जाएंगे. पहले मैच में 8 विकेट चटकाने वाले जसप्रीत बुमराह एडिलेड टेस्ट में एक विकेट हासिल करते ही बड़ी उपलब्धि नाम कर सकते हैं. दरअसल, जसप्रीत बुमराह साल 2024 में अब तक 49 टेस्ट विकेट ले चुके हैं. इस साल 50 टेस्ट विकेट पूरे करने से जसप्रीत बुमराह एक विकेट दूर हैं. एडिलेड में एक विकेट लेने के साथ ही जसप्रीत बुमराह 2024 में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन जाएंगे.

एडिलेड टेस्ट में जसप्रीत बुमराह अगर तीन विकेट चटकाने में कामयाब हुए तो वह इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप हिस्ट्री में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पीछे छोड़ देंगे. जसप्रीत बुमराह के नाम 132 विकेट वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हैं. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 134 विकेट के साथ स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर से संन्यास ले लिया हैं.

दूसरे टेस्ट में विराट कोहली अपने नाम एक ऐतिहासिक उपलब्धि नाम कर सकते हैं. विराट कोहली ने अभी तक पिंक बॉल टेस्ट में 277 रन बनाए हैं और वह डे-नाइट टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट कोहली दूसरे टेस्ट में 23 रन बना लेते हैं तो डे-नाइट टेस्ट मैचों में 300 रन बनाने वाले इतिहास के पहले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अगर दूसरे टेस्ट में 102 रन बना लेते हैं तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. एडिलेड ओवल में विराट कोहली ने 509 टेस्ट रन बनाए हैं. अगर विराट कोहली दूसरे टेस्ट में 102 रन और बना लेते हैं तो उनके इस मैदान पर 611 रन पूरे लेंगे और ऑस्ट्रेलियाई के इस प्रतिष्ठित मैदान पर विदेशी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रनों के ब्रायन लारा (610 रन) के विशाल रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. इस मैदान पर विराट कोहली को महान बल्लेबाज सर विवियन रिचर्ड्स के 552 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए 44 रन की जरूरत हैं.

दूसरे टेस्ट मैच में रन मशीन विराट कोहली दिग्गज सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते है. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरी मैच में 9वां शतक जड़कर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी इतिहास में सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामलें में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली थीं. ऐसे में विराट कोहली दूसरे टेस्ट मैच में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं और इस टेस्ट सीरीज में 10 शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं.

Share Now

Tags

2nd test india vs australia 2nd Test Live Scorecard 2nd Test Match Winner Prediction Adelaide Adelaide Oval Adelaide Oval Pitch Report Adelaide Oval Test adelaide oval time adelaide oval weather Adelaide Weather Adelaide Weather Update AUS vs IND AUS vs IND 2nd Test aus vs ind live streaming AUS vs IND Pink Ball Test aus vs india 2nd test AUS बनाम IND australia national cricket team Australia National Cricket Team vs India National Cricket Team Australia vs India Australia vs India Full Schedule Australia vs India live streaming australian men’s cricket team vs india national cricket team players BCCI Beau Webster bgt 2nd test Board of Control for Cricket in India Border Gavaskar Trophy 2024 Full Schedule Border Gavaskar Trophy 2024-25 Border Gavaskar Trophy Full Schedule Border-Gavaskar trophy Border-Gavaskar Trophy 2024 Brisbane Cheteshwar Pujara cricket cricket australia ESPN Cricinfo Full Schedule of Australia vs India Test Series ind aus 2nd test IND vs AUS Ind vs Aus 1st Test IND vs AUS 2nd Test ind vs aus 2nd test 2024 ind vs aus 2nd test live ind vs aus 2nd test live score ind vs aus 2nd test live streaming ind vs aus 2nd test match 2024 ind vs aus 2nd test score ind vs aus 2nd test scorecard ind vs aus 2nd test time ind vs aus 2nd test time in india ind vs aus first test IND vs AUS Live Match Ind vs Aus live score IND vs AUS Live Scorecard IND vs AUS Live Streaming Ind vs Aus Pink Ball test IND vs AUS score IND vs AUS Scorecard ind vs aus toss ind vs aus toss time india australia 2nd test india australia 2nd test match INDIA NATIONAL CRICKET TEAM India National Cricket Team vs Australia National Cricket Team India squad For Australia Tour India v/s Australia India vs Australia 1st Test India vs Australia 2nd Test india vs australia 2nd test match live india vs australia live score today India vs Australia Live Streaming india vs australia t20 2024 India-Australia match Indian national cricket team Indian National Cricket Team Vs Australia National Cricket Team indian vs australia Jasprit Bumrah KL Rahul LIVE CRICKET SCORE melbourne Melbourne Cricket Ground Mitchell Starc Pat Cummins Perth Perth Stadium Pink Ball Test Rahul Dravid Ravichandran Ashwin Rohit Sharma sarfaraz khan Scott Boland Shubman Gill Steve Smith Sydney Sydney Cricket Ground Team India Team India vs Australia Test Series The Gabba Virat Kohli where to watch india national cricket team vs australian men’s cricket team WTC Final Yashasvi Jaiswal एडिलेड एडिलेड ओवल ऑस्ट्रेलिया ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत टेस्ट सीरीज़ ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का फुल शेड्यूल ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम केएल राहुल जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया टीम इंडिया बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज डब्ल्यूटीसी फाइनल बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भारत भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम यशस्वी जायसवाल रोहित शर्मा विराट कोहली

\