IND vs AUS 2nd Test: दिल्ली टेस्ट में आर अश्विन के पास इतिहास रचने का मौका, ध्वस्त कर सकते हैं कपिल देव और अनिल कुंबले का ये 'महारिकॉर्ड'

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है.

(Photo Credit : Twitter/IANS)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy) का बेहतरीन तरीके से आगाज करते हुए नागपुर (Nagpur) टेस्ट मैच को पारी और 132 रनों से अपने नाम किया. पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने शानदार गेंदबाजी की. अश्विन ने इस मैच में कुल 8 विकेट अपने नाम किए. वहीं अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 450 विकटों का भी आंकड़ा पार किया. अब सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी अश्विन कुछ नए रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज करा सकते हैं.

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 का हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो चुका है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने नागपुर में खेले गए पहले मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस ट्रॉफी का यह 16वां सीजन 10वीं बार भारतीय सरजमीं पर खेला जा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. Hardik Pandya Wedding: हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविच ने अब हिंदू रीति-रिवाज से की शादी, लिए 7 फेरे; तस्वीरें हुई वायरल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा से ही आर अश्विन का शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिलता है. इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम भी इस टेस्ट सीरीज में खेलने से पहले उनके खिलाफ जमकर तैयारी कर थी लेकिन नागपुर टेस्ट मैच में साफतौर पर अश्विन कंगारू बल्लेबाजों पर भारी पड़े. अब दिल्ली टेस्ट मैच में भी उनसे सभी को इसी तरह की प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

दूसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन अपने नाम 2 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर सकते हैं. इसमें यदि अश्विन आज के टेस्ट मैच में 3 विकेट और हासिल करने में कामयाब होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले के बाद 100 विकेट हासिल करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जायेंगे.

इसके अलावा आर अश्विन अभी तक भारत में एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा 25 बार कर चुके हैं और इस मामले में वह संयुक्त रूप से अनिल कुंबले की बराबरी हैं. अगर अश्विन दिल्ली टेस्ट मैच के दौरान एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा करने में कामयाब होते हैं तो वह इस मामले में अनिल कुंबले को पछाड़कर पहले स्थान पर पहुंच जायेंगे.

बता दें कि दूसरे टेस्ट में अगर अश्विन 8 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो वह पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के 687 इंटरनेशनल विकटों को पीछे छोड़ते हुए टीम इंडिया के लिए सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन जायेंगे. इसके अलावा अश्विन दिल्ली टेस्ट मैच में यदि 6 विकेट और लेने में कामयाब होते हैं तो वह कपिल देव को पछाड़कर दिल्ली में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन जायेंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

Test Cricket: टेस्ट क्रिकेट को दो स्तरों में विभाजित करने विचार कर रही भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की क्रिकेट बोर्ड, BGT में दर्शकों की भीड़ ने बढ़ाई सरगर्मी; रिपोर्ट्स

IND Likely Squad For T20I, ODI Series vs ENG 2025: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में होगी टीम इंडिया की परीक्षा, इन दिग्गजों की होगी स्क्वाड में धमाकेदार वापसी

Man Of The Series Awards In Australia: क्रिकेट इतिहास के पन्नों में दर्ज इन दिग्गजों का नाम, ऑस्ट्रेलिया में भारतीय खिलाड़ियों ने जीते टेस्ट मैन ऑफ द सीरीज़ का अवार्ड  

Jasprit Bumrah injury Updates: जसप्रीत बुमराह की चोट बढ़ाई टीम इंडिया की चिंता! इंग्लैंड सीरीज़ से बाहर रहने की संभावना, चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी पर रहेगी नजर

\