India vs Australia 2nd Test: दुसरे टेस्ट में अजिंक्य के जाबांजों के हाथों मिली करारी शिकस्त के बाद कंगारू टीम को एक और झटका, मैच फीस का 40% लगा जुर्माना

टीम इंडिया ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 100वें टेस्ट मैच को यादगार बना दिया है. दरअसल टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कंगारुओं को आठ विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. इसी बीच ऑस्ट्रलिया को एक और झटका लगा है. इस मैच के बाद आईसीसी ने ऑस्ट्रेलिया टीम पर धीमी गति से ओवर रेट बनाए रखने के लिए 40 फीसदी जुर्माना गया है.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits-PTI)

India vs Australia 2nd Test: टीम इंडिया ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 100वें टेस्ट मैच को यादगार बना दिया है. दरअसल टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कंगारुओं को आठ विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही भारत ने चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है. इसी बीच ऑस्ट्रलिया को एक और झटका लगा है. इस मैच के बाद आईसीसी (ICC) ने ऑस्ट्रेलिया टीम पर धीमी गति से ओवर रेट बनाए रखने के लिए 40 फीसदी जुर्माना गया है.

बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दुसरे टेस्ट मैच के बाद आईसीसी ने धीमी गति से ओवर रेट बनाए रखने के लिए कंगारुओं पर मैच फीस का 40 प्रतिशत जुर्माना ठोका है. साथ ही आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में शीर्ष पर काबिज ऑस्ट्रेलिया टीम के चार पॉइंट्स भी काटे हैं. यह भी पढ़ें-IND vs AUS 2nd Test 2020-21: ऐतिहासिक जीत के बाद खुशी मना रहे है टीम इंडिया के सितारे, देखें खूबसूरत तस्वीरें

ANI का ट्वीट-

गौर हो कि टिम पेन की कप्तानी में खेल रही ऑस्ट्रेलिया की टीम तय समय में गेंदबाजी नहीं पूरी कर पायी. टीम ने दो ओवर की देरी की जिसके कारण आईसीसी ने उसपर एक्शन लिया है.

उल्लेखनीय है कि इससे पहले तक खेले गए 99 टेस्ट मैचों में आस्ट्रेलिया ने 43 मैच जीते हैं जबकि टीम इंडिया ने 28 मैच में जीत अपने नाम की थी.  एक मैच टाई रहा है और 27 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं. लेकिन अब टीम इंडिया ने 29वीं जीत दर्ज करने में सफलता प्राप्त की है.

Share Now

\