IND vs AUS 2nd Test 2020-21: तीसरे दिन का लंच घोषित, टीम इंडिया ने मेलबॉर्न टेस्ट में बनाई 131 रनों की बढ़त

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम लंच तक 326 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए पहली पारी में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 112 रन की शतकीय पारी खेली. रहाणे ने अपनी इस शानदार शतकीय पारी के दौरान 223 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके लगाए. टेस्ट क्रिकेट में रहाणे का यह 12वां शतक है.

रवींद्र जडेजा (Photo Credits: Facebook)

IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम लंच तक 326 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए पहली पारी में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 112 रन की शतकीय पारी खेली. रहाणे ने अपनी इस शानदार शतकीय पारी के दौरान 223 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके लगाए. टेस्ट क्रिकेट में रहाणे का यह 12वां शतक है.

भारतीय टीम ने तीसरे दिन की शुरुआत कल के स्कोर 277/5 से की. टीम के लिए पारी को आगे बढ़ाने कल के नाबाद बल्लेबाज कप्तान अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा मैदान में आए. टीम को दिन का पहला झटका कप्तान रहाणे के रूप में लगा. रहाणे 223 गेंद में 12 चौके की मदद से 112 रन बनाकर मिशेल स्टार्क का तीसरा शिकार बनें. रहाणे का शानदार कैच ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने विकेट के पीछे पकड़ा.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया में बतौर कप्तान इन भारतीय बल्लेबाजों ने लगाए हैं टेस्ट शतक

इसके पश्चात् टीम को दूसरा झटका ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के रूप में लगा. जडेजा मिशेल स्टार्क की शॉट बॉल को पुल करने में पैट कमिंस के हाथों लपके गए. जडेजा ने 159 गेंद में तीन चौके की मदद से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इसके पश्चात् उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह क्रमश आठवें, नौवें और 10वें खिलाड़ी के रूप में आउट हुए. यादव ने नौ, अश्विन ने 14 और बुमराह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे.

मेजबान टीम के लिए पहली पारी में तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने तीन सफलता प्राप्त की. स्टार्क ने मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा को पवेलियन का रास्ता दिखाया. स्टार्क के अलावा टीम के लिए नाथन लॉयन ने भी तीन विकेट चटकाए. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा टीम के लिए पैट कमिंस ने दो और जोश हेजलवुड ने एक सफलता प्राप्त की.

Share Now

संबंधित खबरें

\