IND vs AUS 2nd Test 2020-21: दूसरी पारी में 200 रन पर सिमटी ऑस्ट्रेलिया, मेलबॉर्न टेस्ट जीतने के लिए टीम इंडिया को 70 रनों की जरूरत
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 200 रन पर ऑल आउट हो गई. दूसरी पारी में टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन ने 45 रन सर्वाधिक पारी खेली. ग्रीन ने अपनी इस पारी के दौरान 146 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए.
IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में 200 रन पर ऑल आउट हो गई. दूसरी पारी में टीम के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी कैमरून ग्रीन (Cameron Green) ने 45 रन की सर्वाधिक पारी खेली. ग्रीन ने अपनी इस पारी के दौरान 146 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके लगाए.
भारत को मेलबॉर्न टेस्ट जीतने के लिए 70 रनों की जरूरत है. मेजबान टीम के लिए दूसरी पारी में कैमरून ग्रीन के अलावा मैथ्यू वेड ने 137 गेंद में तीन चौके की मदद से 40, जोए बर्न्स ने 10 गेंद में चार, मार्नस लाबुशैन ने 49 गेंद में एक चौका की मदद से 28, स्टीव स्मिथ ने 30 गेंद में आठ, ट्रेविस हेड ने 46 गेंद में 17, कप्तान टिम पेन ने नौ गेंद में एक, पैट कमिंस ने 103 गेंद में एक चौका की मदद से 22, नाथन लॉयन ने 15 गेंद में तीन, जोश हेजलवुड ने 21 गेंद में 10 और मिशेल स्टार्क ने 56 गेंद में नाबाद 14 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 2nd Test 2O20-21: मैथ्यू वेड ने ऋषभ पंत का बनाया मजाक, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे आगबबूला
भारत के लिए दूसरी पारी में तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. सिराज ने मेजबान टीम के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन और नाथन लॉयन को अपना शिकार बनाया.
मोहम्मद सिराज के अलावा टीम के लिए रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने क्रमशः दो-दो और उमेश यादव ने एक सफलता प्राप्त की.