IND vs AUS 2nd Test 2020-21: ऐतिहासिक जीत के बाद खुशी मना रहे है टीम इंडिया के सितारे, देखें खूबसूरत तस्वीरें

टीम इंडिया ने मेलबॉर्न टेस्ट में जबरदस्त वापसी करते हुए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है. टीम ने आज मेलबॉर्न स्थित मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम को आठ विकेट से शिकस्त दी. इस जीत में पूरे टीम का सयुंक्त प्रयास रहा. मैच खत्म के बाद कई खिलाड़ियों ने इस जीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/Ajinkya Rahane)

IND vs AUS 2nd Test Match 2020-21: टीम इंडिया ने मेलबॉर्न टेस्ट (Melbourne Test) में जबरदस्त वापसी करते हुए चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-1 से बराबरी कर ली है. टीम ने आज मेलबॉर्न स्थित मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में मेजबान टीम को आठ विकेट से शिकस्त दी. इस जीत में पूरे टीम का सयुंक्त प्रयास रहा. मैच खत्म के बाद कई खिलाड़ियों ने इस जीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

इसी कड़ी में टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में अश्विन, जडेजा, उमेश यादव, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और जसप्रीत बुमराह नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने मेलबॉर्न टेस्ट में डेब्यू किए युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और शुभमन गिल को बधाई भी दी है.

यह भी पढ़ें- IND vs AUS 2nd Test Video Highlights: अहम खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बावजूद भारतीय शेरों ने ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर किया मजबूर, हिसाब किया बराबर

अश्विन के अलावा कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भी पूरे स्टाफ की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'विशेष टीम, विशेष जीत.

बता दें कि एडिलेड टेस्ट में मिली हार का बदला भी टीम इंडिया ने मेजबान टीम के साथ मेलबॉर्न में चुकता कर लिया है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को एडिलेड में आठ विकेट से शिकस्त दी थी. वहीं टीम इंडिया ने अब मेजबान टीम को मेलबॉर्न में आठ विकेट से हराया है.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4, Brisbane Weather Forecast: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल बिगाड़ेगी बारिश? यहां जानें ब्रिसबेन का पूरे दिन का मौसम का हाल

IND vs AUS 3rd Test 2024 Day 4 Live Streaming: चौथे दिन टीम इंडिया को बड़ी साझेदारी की होगी तलाश, तीसरे टेस्ट में फॉलो-ऑन की ओर धकेलना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

Cold Wave Alert: कड़ाके की ठंड के साथ खूब सताएगी शीतलहर, कश्मीर से लेकर MP, राजस्थान तक कोल्ड वेव का अलर्ट

IND-W vs WI-W, Dr DY Patil Sports Academy Pitch Stats: वेस्टइंडीज महिला बनाम भारतीय महिला दूसरे टी20 मैच से पहले जानें डॉ. डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी की पिच रिपोर्ट, रिकॉर्ड्स, मोस्ट रन, विकेट समेत खास आंकड़े

\